scorecardresearch
 

'सैयारा' का जबरदस्त क्रेज... पटना-गोरखपुर में भी हाउसफुल हुए शो, दिल्ली में 2000 रुपये के टिकट भी बिके

अहान पांडे और अनीत पड्डा अभी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इसके बावजूद सिर्फ ट्रेलर और म्यूजिक के दम पर ही इनकी फिल्म 'सैयारा' का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, उत्तर प्रदेश-बिहार के नॉन-मेट्रो शहरों में भी 'सैयारा' के टिकट धड़ाधड़ बिक रहे हैं.

Advertisement
X
'सैयारा' का क्रेज: दिल्ली में बिके 2000 रुपये के टिकट (Photo: IMDB)
'सैयारा' का क्रेज: दिल्ली में बिके 2000 रुपये के टिकट (Photo: IMDB)

'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी बेहद पॉपुलर फिल्में बना चुके डायरेक्टर मोहित सूरी की नई फिल्म 'सैयारा' का क्रेज इतना जबरदस्त चल रहा है कि ट्रेड एक्सपर्ट्स का भी मुंह खुला रह गया है. 'सैयारा' में मोहित एक बार फिर से एक म्यूजिकल लव स्टोरी लेकर आए हैं और इस बार तो उन्होंने फिल्म में किसी बड़े स्टार को भी कास्ट नहीं किया. 

मोहित की इस नई फिल्म के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा अभी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इसके बावजूद सिर्फ ट्रेलर और म्यूजिक के दम पर ही 'सैयारा' का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, उत्तर प्रदेश-बिहार के नॉन-मेट्रो शहरों में भी 'सैयारा' के टिकट धड़ाधड़ बिक रहे हैं.

मेट्रो शहरों में कैसा है 'सैयारा' का क्रेज?
ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर 'सैयारा' की टिकट बुकिंग ही बता रही है कि इस फिल्म का क्रेज दर्शकों में कितना तगड़ा चल रहा है. मुंबई की अधिकतर लोकेशंस में 'सैयारा' के शोज फास्ट-फिलिंग मोड में चल रहे हैं. खासकर शाम के शोज के लिए एडवांस बुकिंग इतनी जबरदस्त है कि कई थिएटर्स में सबसे आगे की सीट्स भी भरने लगी हैं. मुंबई के प्रीमियम थिएटर्स में से एक मेसन पीवीआर में, कई शोज में रिक्लाईनर सीट्स के टिकट भी एक-आध ही बचे हैं. इन सीट्स के टिकट का दाम बिना टैक्स जोड़े 1200 रुपये से ज्यादा है. 

Advertisement

दिल्ली की अधिकतर लोकेशंस में भी 'सैयारा' के इवनिंग शोज 70% तक भर चुके हैं. कई थिएटर्स में केवल आगे की सीट्स बची हैं जबकि कई प्रॉपर्टीज में एडवांस बुकिंग के लिए अब गिनी-चुनी सीट्स ही बची हैं. फिल्म का क्रेज ऐसा है कि दिल्ली एनसीआर में पीवीआर की प्रीमियम प्रॉपर्टीज माने जाने वाले डायरेक्टर्स-कट थिएटर्स के शोज में भी गिनी-चुनी सीट्स बची हैं. इन प्रॉपर्टीज में से एक में तो 'सैयारा' के टिकट का प्राइस, बिना टैक्स जोड़े 1900 रुपये है. जीएसटी जोड़ने के बाद इस टिकट का दाम 2000 रुपये से भी ज्यादा हो जाता है. इस महंगे थिएटर में भी अब फिल्म की गिनी-चुनी सीट्स ही अवेलेबल हैं. 

नॉन-मेट्रो शहरों में कैसा है 'सैयारा' का हाल?
ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर पटना के कम से कम दो थिएटर्स में 'सैयारा' के शोज हाउसफुल नजर आ रहे हैं. यही हाल गोरखपुर के दो थिएटर्स में भी है. लखनऊ और अहमदाबाद के कुछ थिएटर्स में भी 'सैयारा' के दोपहर बाद के शोज हाउसफुल दिख रहे हैं. जबकि अधिकतर सिनेमा हॉल्स में इस फिल्म के शोज फास्ट-फिलिंग मोड में हैं. 'सैयारा' के लिए ऐसा ही क्रेज चंडीगढ़, राजस्थान और जम्मू तक के थिएटर्स में नजर आ रहा है. 

बॉक्स ऑफिस पर कैसी रहेगी 'सैयारा' की ओपनिंग?
'सैयारा' को नेशनल चेन्स में इस साल की दूसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग मिली है. शुक्रवार के लिए नेशनल चेन्स में फिल्म के 1 लाख 95 हजार टिकट रिलीज से पहले ही एडवांस में बुक हो चुके थे. इससे आगे सिर्फ विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर 'छावा' है जिसकी नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 2 लाख 23 हजार था. इस बुकिंग के साथ 'छावा' ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Advertisement

एडवांस बुकिंग में 'सैयारा' ने 'हाउसफुल 5' और 'सिकंदर' जैसी बड़े स्टार्स की फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है जिनकी ओपनिंग 25 करोड़ या उससे ज्यादा थी. हालांकि, 'सैयारा' के टिकट्स पर कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर भी थे और इसके टिकट के दाम भी बड़ी फिल्मों से थोड़े कम हैं. 

एडवांस बुकिंग के दम पर फिल्म को सुबह तो अच्छी शुरुआत मिली ही जिससे 'सैयारा' की ओपनिंग 20 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा था. मगर दोपहर बाद के शोज की ऑक्यूपेंसी और नॉन-मेट्रो-छोटे शहरों में 'सैयारा' का क्रेज देखने के बाद कहा जा सकता है कि न्यूकमर एक्टर्स की ये फिल्म पहले ही दिन 25 करोड़ तक का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है.   

कैसी है 'सैयारा'?
न्यूकमर्स की फिल्म होने के बावजूद 'सैयारा' को क्रिटिक्स से बहहुत पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म की लव स्टोरी, गानों और न्यूकमर एक्टर्स की परफॉरमेंस को भी तारीफ मिल रही है. AajTak.in पर 'सैयारा' का रिव्यू कहता है- ''सैयारा' थिएटर्स में देखने लायक लव स्टोरी है जिसकी कहानी की इंटेंसिटी और म्यूजिक दमदार फील देते हैं. यंग ऑडियंस को फिल्म बहुत अपील करेगी और जिन्हें बॉलीवुड की लव स्टोरीज से लंबे समय से निराशाएं हाथ लग रही हैं वो अपने दिल को थोड़ा खोलकर देखें तो 'सैयारा' असर करेगी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement