scorecardresearch
 

करीना कपूर-सैफ अली खान संग तैमूर, सबा अली खान ने शेयर की अनसीन फोटो

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब सबा ने फैमिली ट्रिप से एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें करीना, सोहा, तैमूर और भी अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सबा अली खान, सैफ अली खान, सोहा अली कहा, कुणाल खेमू
सबा अली खान, सैफ अली खान, सोहा अली कहा, कुणाल खेमू

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने परिवार के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं और वो तस्वीरें ऐसी होती हैं जो शायद ही किसी ने देखी हो. अब सबा ने एक ऐसी अनदेखी तस्वीर शेयर की जिसमें उनका पूरा परिवार साफ नजर आ रहा है. इस तस्वीर में करीना कपूर खान, सैफ अली खान, तैमूर अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, इनाया खेमू, और सबा अली खान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें ये तस्वीर उनकी फैमिली ट्रिप में से एक है. 

सबा ने शेयर की पिक्चर 
सबा अली खान की थ्रोबैक फोटो में, करीना और सैफ ब्लैक एंड ग्रे आउटफिट में काफी कूल दिखाई दे रहे हैं ,वहीं तैमूर भी काफी छोटे और क्यूट दिख रहे हैं. दूसरी ओर सोहा, कुणाल, सबा कैमरे की ओर पोज दे रहे हैं सोहा की गोद में छोटी इनाया भी काफी प्यारी लग रही हैं. पटौदी परिवार की ये तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रह है. फोटो को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा, "फ्लैशबैक...Part II KKK....Khan Kemmu khandan मेरे पास ओरिजिनल तस्वीर थी, तो ये रहा बाकी गैंग"

दरअसल, सबा ने इससे पहले इसी ट्रिप की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान, सोहा के साथ कुणाल खेमू और उनकी बेटी इनाया नजर आ रहे थे, तो सबा के फैंस कमेंट करते हुए यह पूछ रहे थे कि बाकी का परिवार कहां है? फैंस के कमेंट को देख सबा ने अब पुरे परिवार की पिक्चर शेयर की है जिसपर वे फैंस का काफी प्यार बटोर रही हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba (@sabapataudi)

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

उनकी ये फोटो फैंस को बेहद लुभा रही है एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पटौदी परिवार बेस्ट परिवार है" दूसरे यूजर ने लिखा, "बड़ा और खूबसूरत परिवार" इसके अलावा कई यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन शेयर किया तो कई ने फायर वाली इमोजी.

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

सबा अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. खासतौर से पिछले कुछ महीनों से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. मदर्स डे के मौके पर भी सबा ने खूबसूरत कोलाज शेयर किया था, जिसमें शर्मिला टैगोर से लेकर करीना और सोहा अली कहां तक हर कोई दिखाई दे रहा था. उनकी वो तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. आपको बता दें सबा कभी अपने भाई के साथ बचपन की पिक्चर शेयर करती हैं, तो कभी इनाया और तैमूर के साथ बताए खास पल. 

 

Advertisement
Advertisement