scorecardresearch
 

जब रोहित शेट्टी को मिलते थे 35 रुपए, डायरेक्टर ने संघर्ष के दिनों को किया याद

एक चैट शो में रोह‍ित शेट्टी ने अपने स्ट्रगल डेज पर चर्चा की. उन्होंने 90 के दशक में बतौर चीफ अस‍िस्टेंड डायरेक्टर बॉलीवुड में अपना कर‍ियर शुरू किया था. उनके इस सफर की शुरुआत 35 रुपये की सैलरी से हुई थी.

Advertisement
X
रोह‍ित शेट्टी
रोह‍ित शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोह‍ित शेट्टी ने संघर्ष के दिनों को किया याद
  • बताया 35 रुपये थी सैलरी

गोलमाल, सिंघम और अब सूर्यवंशी जैसी एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी आज बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों की लिस्ट में गिने जाते हैं. उनके साथ काम करने के लिए सितारों की लाइन लगी रहती है. पर जिस मुकाम पर आज रोह‍ित शोहरत और दौलत से लबरेज हैं, कभी उनके लिए ये महज एक सपना भर था. अपने संघर्ष के दिनों को याद कर रोह‍ित ने बताया कि कर‍ियर के शुरुआती दिनों में वे बस 35 रुपये कमाते थे. 

एक चैट शो में रोह‍ित शेट्टी ने अपने स्ट्रगल डेज पर चर्चा की. उन्होंने 90 के दशक में बतौर चीफ अस‍िस्टेंड डायरेक्टर बॉलीवुड में अपना कर‍ियर शुरू किया था. उनके इस सफर की शुरुआत 35 रुपये की सैलरी से हुई थी. 

गोविंदा के नाम पर लखनऊ में होने वाला था इवेंट, एक्टर ने फोड़ा भांडा 

स्ट्रीट फूड करते थे एंजॉय 

रोह‍ित ने बताया कि उनके पर‍िवार की आर्थ‍िक स्थ‍ित‍ि अच्छी नहीं थी. उनके पिता एक एक्शन डायरेक्टर थे लेक‍िन इसके बावजूद रोह‍ित का सफर आसान नहीं था. उन्होंने ये भी कहा कि कुछ समय ऐसे भी रहे जब उन्हें ट्रैवल के लिए किराए के पैसे और खाने में से किसी एक को चुनना पड़ता था. संघर्ष के दिनों में स्ट्रीट फूड को वे खुलकर एंजॉय करते थे. 

कपड़ों को लेकर ट्रोल हुईं Alia Bhatt, यूजर्स बोले 'जल्दी में उल्टा ब्लाउज पहन लिया'

Advertisement

जब पिता के प्रोफेशन को याद कर भावुक हुए रोह‍ित 

एक दफा और रोह‍ित डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में अपने पिता के प्रोफेशन को याद कर भावुक हो गए थे. शो में जब कंटेस्टेंट्स ने स्टंट किए तो रुआंसी आवाज में रोह‍ित ने कहा था- बचपन से देखा है डैड करते थे ये सब, सिर्फ इतना ही कहूंगा कि इस काम को इतनी इज्जत नहीं मिलती. 

रोह‍ित शेट्टी अपनी पावर पैक्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. सिंघम, गोलमाल, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंबा जैसी कई एक्शन फिल्मों का उन्होंने निर्देशन किया है. ये फिल्में हिट भी रही हैं. अब अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की सूर्यवंशी भी बॉक्स ऑफ‍िस पर धुंआधार कमाई कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement