बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि कोविड के चलते उनकी फिल्म राधे के साथ-साथ टाइगर-3 भी डिले हो गई है. फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा इस फ्रेंचाइज का हिस्सा रह चुके कुछ पुराने कलाकार भी इस फिल्म में काम करते नजर आएंगे.
टाइगर फ्रेंचाइज में सलमान खान (टाइगर) के हैंडलर की भूमिका निभाते रहे एक्टर रणवीर शौरी (गोपी आर्या) एक बार फिर सलमान के साथ काम करते नजर आएंगे. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर अगले हफ्ते अंधेरी स्थित यश राज स्टूडियो में फिल्म के अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर देंगे. बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइज के दूसरे पार्ट में शौरी के किरदार को नहीं रखा गया था.
फिल्म की दूसरी किश्त 'टाइगर जिंदा है' में रणवीर शौरी नजर नहीं आए थे लेकिन क्योंकि टाइगर 3 के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और राइटर जयदीप साहनी ने उन्हें वापस लाने का फैसला किया है तो अब वह एक बार फिर से रॉ एजेंट अविनाश राठौर (टाइगर) के करीबी शख्स के तौर पर फिल्म में दिखाई पड़ेंगे. खबर ये भी है कि रणवीर और सलमान एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के बीच कॉमेडी सीन साथ करते दिखाई पड़ेंगे.
कहां होगी फिल्म की शूटिंग?
मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू हो गई थी. इस जबरदस्त एक्शन फिल्म की शूटिंग की बात करें तो इसका ज्यादातर हिस्सा इस्तानबुल और दुबई में शूट किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग से जुड़ी योजनाओं को पैनडेमिक के चलते बीच में बदला भी जा सकता है.