
रणबीर कपूर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. या अगर हम सीधा कहें कि कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहते हैं तो गलत नहीं होगा. ये तो जगजाहिर है कि रणबीर ऑफिशियली सोशल मीडिया पर नहीं हैं. ना तो वो कोई पोस्ट करते हैं, ना ही इधर-उधर कोई बयानबाजी देते हैं. फिर भी वो विवादों का शिकार हो ही जाते हैं. हाल ही में रणबीर की एनिमल फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके कैरेक्टर, डायलॉग्स और बिहेवियर को लेकर काफी विवाद हुआ. उनके कैरेक्टर रणविजय के साथ-साथ रणबीर को भी टॉक्सिक बता दिया गया.
लेकिन ऐसा सिर्फ रील लाइफ तक ही सीमित नहीं है. एनिमल विवाद की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कपूर खानदान के सलाना क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने रणबीर फिर नई मुसीबत में फंस गए. फैमिली डिनर के दौरान केक काटते हुए रणबीर ने जय माता दी का नारा बुलंद कर दिया. इसका वीडियो खूब वायरल हुआ. वीडियो देख जनता की भावना आहत हो गई और एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वो यूंही किसी विवाद का हिस्सा बन गए हो. तो चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्जीज के बारे में.
महाकाल जाने पर लगी रोक
साल 2022 में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. फिल्म खूब चर्चा में रही थी. वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुआ विवाद भी. दरअसल, रणबीर आलिया के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. कपल भगवान का आशीर्वाद लेने जाने ही वाले थे कि वहां एक्टर के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. उन्हें मंदिर के अंदर जाने ही नहीं दिया गया. प्रदर्शन इतना उग्र था कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी को अकेले ही मंदिर जाने दिया गया. इसकी वजह रणबीर के पुराने बयान को बताया गया, जहां एक्टर ने कहा था कि उन्हें बीफ खाना बहुत पसंद है.

पाक एक्ट्रेस संग स्मोकिंग
रणबीर की एक फोटो वायरल हुई थी, जहां वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान संग सिगरेट पीते दिखे थे. 2017 में वायरल हुई इस फोटो ने फिल्म जगत में सनसनी फैला दी थी. रणबीर और माहिरा न्यूयॉर्क की गलियों में स्मोक कर दिखे थे. इससे पहले दोनों ने दुबई के एक इवेंट में भी हिस्सा लिया था. दोनों की फोटो का इस तरह से वायरल होना और साथ में सिगरेट पीना, उनकी अफेयर की चर्चा को हवा दे गया था. माहिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम किया है.

रणबीर पर लगे धोखा देने के इल्जाम
रणबीर कपूर लाइफ में रोमांस के कई दौर से गुजरे हैं, उनकी कई गर्लफ्रेंड्स रही हैं. एक्टर ने खुद कन्फेस किया था कि उन्होंने रिलेशनशिप में चीटिंग भी की है. 2009 में रणबीर दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे. दोनों का बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप माना जाता था. इनका रिश्ता टूटने की वजह कटरीना कैफ को माना गया. कटरीना के साथ राजनीति फिल्म करते हुए, एक्टर उनके प्यार में गिरे और दीपिका से ब्रेकअप हुआ. एक मैगजीन से बातचीत में रणबीर ने कन्फेस किया था कि उन्होंने चीट किया था. वो बहुत नादान थे, अपने रिलेशनशिप्श का फायदा उठा रहे थे. इस पर काफी विवाद हुआ था. सोशल मीडिया पर रणबीर को टैग कर कई सवाल उठाए गए थे.

आलिया के लिए कमेंट
रणबीर उस वक्त भी मुसीबत में फंस गए थे, तब उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान आलिया के लिए कुछ कह दिया था. आलिया उस वक्त प्रेगनेंट थीं. उनके बेबी बंप को देखते हुए रणबीर ने कहा आलिया फैल चुकी हैं. उनका प्रेग्नेंट पत्नी के लिए 'फैलाओड' शब्द यूज करना यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया था. इंटरनेट पर सनसनी फैल गई थी. यूजर्स ने रणबीर को खूब भला बुरा कहा था. बात इतनी बढ़ गई थी कि एक्टर को सफाई देनी पड़ी थी. रणबीर ने कहा था- मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं. मैंने एक जोक किया था, जिसका नतीजा अच्छा नहीं निकला. वो किसी को पसंद नहीं आया. जिन्हें भी इस बात का बुरा लगा है, उनसे मैं माफी मांगता हूं. मेरी इंटेशन किसी को हर्ट करने की नहीं थी. मैंने आलिया से बात की इस बारे में और उसे बिल्कुल बुरा नहीं लगा, उल्टा वो हंस पड़ी थी.

आलिया की लिपस्टिक नहीं पसंद
आलिया ने एक मेकअप हैक लाइव सेशन किया था. इस दौरान अपने फैंस से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना बिल्कुल पसंद नहीं है. उन्हें आलिया के नैचुरल लिप्स ही ज्यादा पसंद है. वो अक्सर ही उन्हें लिपस्टिक में देखकर इसे हटाने को कहते हैं. आलिया के ये रिवील करते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. हर किसी ने रणबीर को टॉक्सिक कहना शुरू कर दिया था. रणबीर को लोगों ने रियल लाइफ कबीर सिंह तक बता दिया था. कई यूजर्स ने आलिया को सलाह देते हुए कहा था कि आप डेंजर जोन में है.

रणबीर पर अक्सर ही इस तरह के इल्जाम लगते रहे हैं. कॉफी विद करण शो पर बातचीत के दौरान आलिया ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि ये इतना बड़ा इशू हो जाएगा. एक्ट्रेस को उनकी पीआर टीम ने अलर्ट भी किया था, लेकिन वो नहीं मानी थीं. रणबीर को यूजर्स ने आलिया के लिए रेड प्लैग तक करार दे दिया था.