2018 में आई फिल्म संजू रणबीर कपूर के लिए गेमचेंजर साबित हुई. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने बनाया था. फिल्म और रणबीर दोनों को काफी सराहा गया. फिल्म शूट के दौरान राजकुमार और रणबीर के बीच भी एक शानदार बॉन्ड बन गया जो प्रमोशन्स के दौरान दिखा भी. अब खबरें हैं कि राजकुमार और रणबीर फिर से साथ आने जा रहे हैं.
रणबीर के साथ काम करेंगे हिरानी!
पिंकविला के सोर्स के मुताबिक, राजकुमार एक बार फिर रणबीर के साथ निश्चित रूप से काम करने जा रहे हैं. रणबीर ने आडिया के लिए हां कर दिया है और हिरानी अपने शाहरुख वाले प्रोजेक्ट्स से फ्री हो जाएंगे तो रणबीर उनके साथ डेट्स एडजस्ट करेंगे.
सोर्स ने कहा- 'रणबीर और राजकुमार जिस फिल्म में नजर आने वाले हैं उसकी स्क्रिप्ट ओरिजनल है, ये पीके का स्वीक्ल नहीं है. राजकुमार इस पर काम कर रहे हैं. राजकुमार के पास कई सारे आईडियाज हैं. संजू पर काम करने के दौरान उन्होंने रणबीर से एक प्लॉट पर बात भी की थी. रणबीर को ये काफी पसंद भी आया था और ये आइडिया टिपिकल राजकुमार हिरानी का सोशल कॉमेडी टाइप्स है.'
'ऐसी भी खबरें थी कि संजू के बाद ये राजकुमार का अगला प्रोजेक्ट होने वाला था क्योंकि शाहरुख खान और कई कमिटमेंट्स में बिजी थे. हालांकि, जब शाहरुख ने अपनी कमिटमेंट्स री-शेड्यूल की तो उन्होंने राकुमार के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने दो आइडियाज पर बात की. एक, दो हीरो की फिल्म थी, जिसमें शाहरुख और एक कोई यंग एक्टर होता. दूसरी एक इमिग्रेशन स्टोरी है जिसका बैकड्रॉप कनाडा है.'
'हिरानी ने इमिग्रेशन स्टोरी को लेकर रणबीर से भी बात की थी जो कि एक्टर को काफी पसंद आई थी, हालांकि, इसके लिए एक सीनियर एक्टर की डिमांड थी, जिसमें अब शाहरुख को लिया गया है. हिरानी शाहरुख के साथ फिल्म पर काम कर रहे हैं. उनके पास कई स्टोरी आईडिया के ड्राफ्ट हैं और स्टोरी क्लोजर आईडिया पर काम कर रहे हैं. जैसे ही ये एक बार पूरा होगा तो शूटिंग शुरू हो जाएगी. शाहरुख के साथ फिल्म को पूरी करने के बाद वो रणबीर के साथ स्टोरी पर काम करेंगे.'