लॉकडाउन के इस दौर में जहां सभी फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज को लेकर संशय में हैं, तो वहीं साउथ फिल्म पुष्पा: द राइज ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट में दम हो, तो वो किसी भी परिस्थिती में अपना जमीन तलाश ही लेती है.
अपनी रिलीज के बाद से ही 'पुष्पा: द राइज' रातों-रात चर्चा का विषय बन गई है. अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज के किरदार को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है. एक ऐसी फिल्म है जिसने सफलता के मामले में बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क स्थापित कर लिया है. और अब, अपनी उपलब्धि में एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया है. फिल्म का हिंदी वर्जन अब 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुका है.
Rakhi Sawant ने पहले ही कर दी थी Tejasswi Prakash के जीतने की भविष्यवाणी, क्या फिक्स्ड था बिग बॉस?
#PushpaHindi Hits The 100 Crore Mark In Its Seventh Weekend https://t.co/r4rZJ2Uw8v
— Box Office India (@Box_Off_India) January 30, 2022
मूल रूप से तेलुगु में बनी इस फिल्म के मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में डब वर्जन हैं.यह फिल्म सभी भाषाओं में ब्लॉकबस्टर रही है जिसने दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल की है. दर्शकों, क्रिकेटर्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स सभी फिल्म से डायलॉग्स, गानें और डांस स्टेप्स को भी जमकर फॉलो कर रहे हैं. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टाइल को फैंस ने इनएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पुष्पा को ट्रेंड में ला दिया है.
'मधुमक्खी ने डंक मारा है क्या?' अर्जुन रामपाल की पार्टनर Gabriella ने यूजर को दिया करारा जवाब
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और साथ ही साथ 2021 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में शुमार है. फिल्म के गाने जैसे, 'श्रीवल्ली', सामी सामी, आई बिड्डा 'इधि ना अड्डा', और 'ऊ अंतावा' ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और कुल मिलाकर लगभग 1 बिलियन व्यूज हैं.
फिल्म को महामारी में रिलीज किया गया था जब सिनेमाघरों में जाते समय सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखा जाता है, लेकिन फिल्म का क्रेज दर्शकों को उनके घर से खींचने में सफल रहा है. फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है, लेकिन फिर भी दर्शक इस सेंसेशन का लुत्फ उठाने के लिए सिनेमाघरों की तरफ उमड़ रहे हैं. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं.