scorecardresearch
 

Pinch 2: यूजर ने आयुष्मान खुराना को कहा 'हीरो जैसे नहीं दिखते', एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

अरबाज यूजर्स के कमेंट्स सुनाते हैं 'एक यूजर ने कहा कि आयुष्मान खुराना अच्छे एक्टर हैं पर वो हीरो की तरह नहीं दिखते हैं.' इसके जवाब में आयुष्मान ने कहा 'मेरे हिसाब से जो स्क्र‍िप्ट है वो हीरो है. अपनी नजरों में मैं बहुत हैंडसम हूं.'

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शो के दूसरे एप‍िसोड का टीजर रिलीज
  • आयुष्मन ने दिया यूजर्स के कमेंट्स का जवाब
  • यूजर ने कहा आयुष्मान हीरो जैसे नहीं दिखते हैं

अरबाज खान के चैट शो पिंच 2 के दूसरे एप‍िसोड का टीजर सामने आया है. टीजर में इस बार आयुष्मान खुराना शो के दूसरे गेस्त के तौर पर नजर आ रहे हैं. अरबाज उन्हें यूजर्स के किए गए कमेंट्स पढ़कर सुनाते हैं और फिर आयुष्मान का जवाब भी सुनने को मिलता है. कई लोगों ने आयुष्मान के लुक पर किसी ने उनकी एक्ट‍िंग पर तो किसी ने और भी कुछ कहा है. यूजर्स के इन सभी ट्रोल्स का आयुष्मान के पास जवाब मौजूद था. 

अरबाज यूजर्स के कमेंट्स सुनाते हैं 'एक यूजर ने कहा कि आयुष्मान खुराना अच्छे एक्टर हैं पर वो हीरो की तरह नहीं दिखते हैं.' इसके जवाब में आयुष्मान ने कहा 'मेरे हिसाब से जो स्क्र‍िप्ट है वो हीरो है. अपनी नजरों में मैं बहुत हैंडसम हूं.' एक अन्य यूजर ने उन्हें फेक बताया, जिसपर आयुष्मान ने कहा 'पुरुष कभी दिखावा नहीं कर सकते.' इस दौरान आयुष्मान ने अपने उतार-चढ़ाव वाले फिल्मी कर‍ियर की शुरुआत पर भी बातें की. 

प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? लेटेस्ट तस्वीरों को देख यूजर्स हुए कंफ्यूज 

आयुष्मान को बताया लेडीज बैग में बैठा कुत्ता 

टीजर में अरबाज आयुष्मान को एक और बात बताते हैं. एक यूजर आयुष्मान को ट्रोल करते हुए कहता है ' वो पिंक लेडीज बैग में बैठे Chihuahua (कुत्तों की एक प्रजाति) की तरह दिखता है' इसपर आयुष्मान ने यूजर के कमेंट पर हंसते हुए कहा 'जब तक मह‍िला बेहतरीन है तब तक आयुष्मान भव:' आयुष्मान के पास हर ट्रोल का जवाब था. उन्होंने अपने ऊपर किए गए निगेट‍िव कमेंट्स पर भी सरलता से जवाब दिया. 

Advertisement

गीता बसरा-हरभजन सिंह ने ये रखा बेटे का नाम, शेयर की क्यूट फोटो 

सलमान थे शो के पहले गेस्ट 

आयुष्मान से पहले शो में सलमान खान आए थे. वे शो के पहले गेस्ट थे. सलमान ने शो में कई यूजर्स के कमेंट्स पर रिएक्शन दिया. एक यूजर ने कहा था कि सलमान ने अपनी पत्नी और 17 साल की बेटी को दुबई में छ‍िपाकर रखा है. इसपर सलमान बिना नाराज हुए कहते हैं कि वे नौ साल की उम्र से गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने पर‍िवार के साथ रहते हैं.   


 

Advertisement
Advertisement