काफी दिनों से फिल्म 'हेरा फेरी 3' विवादों में है. परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया है. उन्होंने इसके लिए कुछ शूट भी कर लिया था, लेकिन मेकर्स को बिना अपडेट दिए उन्होंने मीडिया इंटरव्यू में कहा कि वो अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद से फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन और अक्षय कुमार के वकील काफी सारे बयान दे चुके हैं. परेश रावल की बातों को लेकर कुछ खुलासे भी कर चुके हैं.
रिपोर्ट में हो रहा दावा
अब नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि परेश रावल ने फिल्म के लिए जो साइनिंग अमाउंट लिया था वो 15 फीसदी इंट्रस्ट के साथ मेकर्स को वापस कर दिया है. दरअसल, परेश ने फिल्म के लिए 15 करोड़ फीस की डिमांड की थी. टर्म शीट में परेश का एक पर्टिकुलर क्लॉज था जो 'रिजर्वेशन' को लेकर था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि परेश ने 11 लाख रुपये साइनिंग फीस के रूप में लिए थे. फिल्म से वो किनारा कर चुके हैं. ऐसे में परेश ने 15 फीसदी इंटरेस्ट के साथ 11 लाख रुपये मेकर्स को वापस लौटा दिए हैं. 15 करोड़ इन्होंने टोटल फिल्म के लिए फीस की मांग की थी.
बात करें टर्म शीट में मौजूद क्लॉज की तो उसमें लिखा गया था कि परेश को बाकी की फीस फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद दी जाएगी. फिल्म अगले साल 2027 में रिलीज होती. ऐसे में परेश को 2 साल तक 14.89 करोड़ फीस के लिए इंतजार करना पड़ता. जिसके लिए वो तैयार नहीं थे. क्योंकि 2 साल फीस के लिए काफी ज्यादा होता है.
परेश ने लौटाई फीस
परेश रावल ने जिस तरह फिल्म से किनारा किया, वो फैन्स को पसंद नहीं आया. 20 साल बाद फिल्म की फ्रैंचाइजी बन रही थी. ऐसे में परेश ही फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे तो फैन्स को कैसे ये अच्छा लग सकता है. अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ एक्शन लिया है, ऐसी भी चर्चा हो रही है. परेश ने जब फिल्म से किनारा किया तो अक्षय थोड़े इमोशनल भी हो गए थे, क्योंकि उन्होंने 'हेरा फेरी 3' के राइट्स खरीदे हैं.
'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी में परेश रावल ने बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार अदा किया है. साल 2000 में ये रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2006 में 'फिर हेरा फेरी' आई, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी फिर से बनी. दर्शकों का इस फिल्म को भी खूब प्यार मिला. 20 साल बाद इस फिल्म की फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाया जा रहा था कि परेश रावल ने ही फिल्म से किनारा कर लिया.