scorecardresearch
 

शादी में नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत के लिए गाया रोमांटिक गाना, वीडियो Viral

नेहा कक्कड़ का यह वीडियो उनके फैनपेज पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ मिलिंद गाबा का गाना मैं तेरी हो गई गाती दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ को गाना गाता देख रोहनप्रीत सिंह उन्हें गले लगा लेते हैं.

Advertisement
X
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी रचा ली है. दोनों ने शनिवार को गुरुद्वारे में फेरे लिए थे, जिसकी फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. गुरूद्वारे में शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे शाम को ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा. 

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शादी से नेहा और रोहनप्रीत के कई वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें से जो सबसे खास है वो है नेहा का रोहनप्रीत सिंह के लिए मैं तेरी हो गईयां गाना गाना. वीडियो में बॉलीवुड सिंगर लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी रॉयल और खूबसूरत लग रहा है. 

नेहा ने पति के लिए गया गाना

नेहा कक्कड़ का यह वीडियो उनके फैनपेज पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ मिलिंद गाबा का गाना मैं तेरी हो गई गाती दिखाई दे रही हैं. नेहा कक्कड़ को गाना गाता देख रोहनप्रीत सिंह उन्हें गले लगा लेते हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ को गाता देख वहां मौजूद लोग भी उनके लिए खूब चियर करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि नेहा कक्कड़ की शादी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा और भी कई बढ़िया वीडियोज सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हैं. बता दें कि नेहा कक्कड़ ने अपने वेडिंग फंक्शन में ग्रैंड एंट्री की थी. नेहा अपने मम्मी-पापा के साथ पालकी में बैठकर आईं. इस दौरान नेहा ने लाल  कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना था, जिसमें वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@rohanpreetsingh 😍🔥😍Lub ju Rohan😘😘

A post shared by Rohanian❤ (@rohanian_forever) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Neha kakkar enjoy with friends tony Song #nehupreet #nehudavyah #nehakakkar #tonykakkar

A post shared by SN News (@snnews786) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

❤️📷 LOVELY BEAUTIFUL COUPLE 📷💓 . 🤞💓TAG YOUR LOVE💓🤞 . #queen 👸 @nehakakkar 👸 #king 🤴 @rohanpreetsingh 🤴 #nehupreet #nehudavyah #nehu #nehakakkar #rohanpreetsingh 💓🎊🎊🎊❤️👸🤴❤️🎊🎊🎊❤️ . . . . 👉Follow⏩Like⏩Share⏩ TAG 💞 . . Follow 🙏@the.girls.corner2021 Follow🙏@fashion_blogger2021 . . For Daily Latest Designs Checkout in stories💌 . . . . . . . . . #couples #couple #bollywood #marriage #marriagegoals #couplegoals #couplesgoals #love #lovely #lovelife #life #lifeline #lifestyle #lifestyleblogger #fashionblogger #fashionista #fashionphotography #weddingdress #fashionweek #fashiondesigner #wedding #dmdreamcatchers

A post shared by The.Girl's.Corner2021 (@the.girls.corner2021) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Congratulations....to our cutest couple #nehupreet Wish you a happy married life... @nehakakkar @rohanpreetsingh @tonykakkar @sonukakkarofficial @umeshbobby.uk @raghav.sharma.14661 @anshul300 @iamrajatnagpal @itsjassilohka assilohka @viralbhayani #nehupreet #nehukishadi #nehuwedsrohu #nehuwedsrohanpreet #nehuwedspreet #nehuwedsrohanpreetsingh #nehurohu #nehudavyah #rohupreet #rohanpreetsingh #nehakakkarlove #nehucutiepie #nehakakkar #nehakakkarfan #neheart_cutiee #nehakakkarforever💞💞 #neheartforever #nehakakkarsong #cutetonykakkar #tonykakkarl❤ve #tonykakkarsong #tonykakkar #tonykakkarlove #tonykakkarfans #sonukakkarlove #sonut #sonukakkar

A post shared by 𝐤𝐚𝐤𝐤𝐚𝐫'𝐬 𝐤𝐢 𝐟𝐚𝐧 (@neha.tony.sonu_fans) on

Advertisement

नेहा और रोहनप्रीत सिंह की शादी में केवल परिवार और खास दोस्त ही शामिल हुए थे. वहीं शादी के बाद शाम को धूमधाम से सेलिब्रेशन किया गया, जिसमें खास मेहमानों ने शिरकत की. शादी से पहले नेहा कक्कड़ की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी से जुड़े फोटो और वीडियो भी खूब चर्चा में थे. बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना नेहू दा व्याह भी रिलीज हुआ था, जिसके जरिए दोनों पहली बार साथ काम करते नजर आए थे. इस गाने ने फैंस का दिल जीत लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement