scorecardresearch
 

कोरोना के चलते मलाइका अरोड़ा के बेटे का गैप ईयर, एक्ट्रेस ने बताया अब क्या कर रहा है अरहान

मलाइका के बेटे अरहान ने अपनी स्कूलिंग पिछले साल खत्म कर ली थी और उनकी हायर स्टडीज शुरू होने वाली थी. हालांकि मलाइका को कोरोना के माहौल में बेटे को बाहर भेजना उच‍ित नहीं लगा. ऐसे में उन्होंने अरहान के एजुकेशन पर लगे ब्रेक या कहें उनके गैप ईयर को बेकार नहीं जाने दिया.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा-अरहान खान
मलाइका अरोड़ा-अरहान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका के बेटे अरहान ने पिछले साल खत्म की थी स्कूलिंग
  • कोरोना के कारण हायर स्टडीज पर लगी ब्रेक
  • ऑनलाइन कोर्सेज कर गैप ईयर का कर रहें यूज

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में हर क्षेत्र के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. स्टूडेंट्स को भी रेगुलर पढ़ाई से अलग ऑनलाइन क्लासेज अपनानी पड़ीं. इस कारण आम आदमी ही नहीं बल्क‍ि सेलेब्स भी अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान रहे. अब इस मामले पर मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे अरहान खान की पढ़ाई पर बात की है. 

मलाइका के बेटे अरहान ने अपनी स्कूलिंग पिछले साल खत्म कर ली थी और उनकी हायर स्टडीज शुरू होने वाली थी. हालांकि मलाइका को कोरोना के माहौल में बेटे को बाहर भेजना उच‍ित नहीं लगा. ऐसे में उन्होंने अरहान की पढ़ाई पर लगे ब्रेक या कहें उनके गैप ईयर को बेकार नहीं जाने दिया. मलाइका ने कहा- 'मैं क्ल‍ियर थी कि वो अपने इस समय का भरपूर इस्तेमाल करे. मैंने उसे अलग-अलग चीजों में इंगेज होने को कहा, कुछ नया सीखने और अपने वक्त को बैठकर बर्बाद करने से मना किया था.'

मां के नक्शेकदम पर अरहान 

मलाइका ने आगे बताया कि लॉकडाउन के दौरान अरहान ने घर पर काफी अच्छा समय बिताया. और धीरे-धीरे वह अपने इस गैप ईयर का अच्छा यूज करना सीख गया. एक्ट्रेस ने बताया- 'अरहान कई ऑनलाइन कोर्सेज में जुड़ा हुआ है, और वह खुद को शारीर‍िक तौर पर फिट रखने के लिए भी समय निकालता है. पहले फिटनेस उसके एजेंडा में नहीं था पर अब वह सही मात्रा में खाता है और एक अनुशासन भरा लाइफस्टाइल व्यतीत करता है. वह रूटीन के मुताबिक वर्कआउट करता है जो कि उसकी उम्र के हर बच्चे को करना चाह‍िए ताकि वे पैनडेमिक का मजबूती से सामना करें.' 

Advertisement

'मोटापे की फोटो फेक', यूजर्स ने उड़ाया आदित्य नारायण का मजाक, सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सेट पर हुई थी पहली मुलाकात, फिल्मी है दीपिका संग शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी

मौजूदा हालात पर मलाइका ने कही ये बात 

इस समय मलाइका बेटे अरहान के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. उन्होंने कहा- 'हम इस फेज को आगे याद करेंगे क्योंकि इस वक्त हमें ढेर सारा मम्मा-बेटा टाइम मिल रहा है, इससे पहले क‍ि वह अपनी पढ़ाई और कर‍ियर में दोबारा रम जाए. हर पर‍िस्थ‍ित‍ि का सकारात्मक पहलू भी होता है.'

अरहान पिछले साल 9 नवंबर 2020 को 18 साल के हुए हैं. उनके बर्थडे पर मलाइका ने पोस्ट शेयर कर बेटे के लिए अपने प्यार को बयां किया था. 

 

Advertisement
Advertisement