बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'चेहरे' का टीजर वीडियो बीते दिनों रिलीज किया गया है. फिल्म पहले 30 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी लेकिन फिर कुछ चीजों को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने ये फैसला किया कि इसे 9 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. मालूम हो कि फिल्म के पोस्टर्स और टीजर वीडियो से रिया चक्रवर्ती को अब तक दूर रखा गया है.
रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पोस्टर्स और टीजर वीडियो से रिया को दूर रखने की वजह ये मानी जा रही है कि प्रोजेक्ट को किसी भी तरह के विवाद से बचाया जा सके. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में लंबे वक्त तक विवादों में रहीं रिया चक्रवर्ती के लिए रूमी शुरुआत से ये बात कहते रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती निर्दोष हैं. रूमी ने कहा था कि उनका परिवार ये सारी चीजें डिजर्व नहीं करता है जो उनके साथ हो रही हैं.
प्रमोशन के सवाल पर कनफ्यूज मेकर्स
रूमी ने कहा कि उनके पिता ने कई सालों तक देश की सेवा की है. सुशांत विवाद से पहले भी मैं उसके साथ काम कर चुका हूं. मैं लंदन में सुशांत और उसे कास्ट करके एक लव स्टोरी शूट करना चाहता था. हालांकि शायद भगवान ने कुछ और ही सोच रखा था. जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट तेजी से नजदीक आ रही है और अब मेकर्स के बीच इस बात को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है कि क्या रिया को फिल्म का प्रमोशन कराने के लिए आगे लाना चाहिए या नहीं.
क्या लगे थे रिया चक्रवर्ती पर आरोप?
बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि जब फिल्ममेकर्स ने किसी विवादों में फंसे कलाकारों को प्रोजेक्ट से उसकी रिलीज डेट तक हटाकर रखा है ताकि प्रोजेक्ट प्रभावित नहीं हो. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत की मौत के बाद उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने और उनसे पैसे ऐंठने के आरोप लगे थे. लंबे वक्त तक उनका मीडिया ट्रायल चला और कोर्ट में केस अब भी जारी है. हालांकि उन पर कुछ भी साबित नहीं हो सका है.