scorecardresearch
 

Mahima Chaudhry: कैंसर पीड़ित महिमा चौधरी ने विग और बाल्ड लुक पर शेयर किया स्ट्रॉन्ग मैसेज

महिमा चौधरी अनुपम खेर की फिल्म द सिग्नेचर में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग चालू है. महिमा चौधरी बताती हैं कि जब उन्हें अनुपम खेर ने ये फिल्म ऑफर की थी, तभी उन्होंने उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था.

Advertisement
X
महिमा चौधरी, अनुपम खेर
महिमा चौधरी, अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंगल मदर हैं महिमा चौधरी
  • अनुपम खेर की फिल्म में आएंगी नजर

कभी-कभी कई खबरें इंसान को निशब्द कर जाती हैं. कुछ समय पहले परदेस एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) को लेकर भी ऐसी ही खबर सामने आई. अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, जिससे वो धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं. अनुपम खेर की पोस्ट पढ़ने के बाद यकीन कर पाना मुश्किल था कि महिमा इतने बड़े दर्द में थीं और किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. 

महिमा ने शेयर की कैंसर जर्नी 
ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने वाली महिमा चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए महिमा ने अपने बाल्ड लुक के बारे में बात की है.

एक्ट्रेस लिखती हैं कि बाल्ड खूबसूरत है और ये है भी. पर कुछ लोगों ने मुझसे ये भी कहा कि विग भी कूल लगती है. इसलिये मैं जो चाहूं कैरी कर सकती हूं. यही नहीं, कई लोगों ने नेचुरल लुक वाली विग लाकर दी. मैंने वो विग लगाई, लेकिन किसी ने नोटिस तक नहीं किया. 

Dheeraj Dhoopar ने भारी मन से 'कुंडली भाग्य' को कहा अलविदा, बताई शो छोड़ने की वजह

वो आगे बात करते हुए लिखती हैं कि अनुपम खेर और आप सभी ने मुझे बाल्ड लुक कैरी करने का हौसला दिया. आशा है कि मैं भी सभी को वही कॉन्फिडेंस दूं और ये साबित कर सकूं कि ये कितना कूल है. महिमा चौधरी की पोस्ट पढ़ने के बाद हर कोई उनकी हिम्मत बन कर आगे आ रहा है. वीडियो में महिमा चौधरी के साथ अनुपम खेर को भी देखा जा सकता है.

Advertisement

'निकम्मा' हुआ Monalisa का दिल, Shilpa Shetty के गाने पर झूमती नजर आईं भोजपुरी क्वीन

अनुपम खेर की फिल्म में आयेंगी नजर 
महिमा चौधरी अनुपम खेर की फिल्म द सिग्नेचर में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग चालू है. महिमा चौधरी बताती हैं कि जब उन्हें अनुपम खेर ने ये फिल्म ऑफर की थी, तभी उन्होंने उन्हें ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया था. 48 साल की महिमा चौधरी एक स्ट्रॉन्ग  महिला के रूप में दुनिया के सामने आई हैं, जो अकेले अपने दम पर बेटी अरियाना की परवरिश भी कर रही हैं. कैंसर ने महिमा चौधरी को दर्द जरूर दिया है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें जिंदगी की बड़ी लड़ाईयां लड़ने का हौसला भी दिया है. वैसे हम तो यही कहेंगे कि महिमा चौधरी उनके फैंस को हर रूप में पसंद हैं, फिर चाहें वो विग लगाएं या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement