scorecardresearch
 

लिव इन पार्टनर संग कब शादी रचाएंगी Mahie Gill? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

एक्ट्रेस माही गिल का जो मन करता है, वह वही चीज करना पसंद करती हैं. फिर वह फिल्म हो या फिर ऑनस्क्रीन किरदार निभाने को लेकर बात हो. इस समय माही गिल एक शख्स को डेट कर रही हैं. दोनों ही साथ में लिवइन में रहते हैं. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे, ऐसा माही गिल का कहना है.

Advertisement
X
माही गिल
माही गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कब शादी कर रही हैं माही गिल
  • सोशल मीडिया पर माही रहती हैं कम एक्टिव

बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल का जो मन करता है, वह वही चीज करना पसंद करती हैं. फिर वह फिल्म हो या फिर ऑनस्क्रीन किरदार निभाने को लेकर बात हो. इस समय माही गिल एक शख्स को डेट कर रही हैं. दोनों ही साथ में लिवइन में रहते हैं. जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे, ऐसा माही गिल का कहना है. हालांकि, माही गिल ने अभी तक अपने बॉयफ्रेंड की  पहचान को छिपाकर ही रखा हुआ है. एक्ट्रेस का कहना है कि सही वक्त आने पर वह सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो पोस्ट करेंगी. माही गिल की एक साढ़े चार साल की बेटी है. 

माही ने कही यह बात
माही गिल ने इंटरव्यू में कहा, "आने वाले समय में मैं शादी करूंगी. वह फोटो मैं सोशल मीडिया पर जरूर डालूंगी." हालांकि, माही गिल सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं. माही गिल का मानना है कि लोग कहते हैं कि सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने से काम मिलता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आज के समय में क्राफ्ट कहीं खोता जा रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahie Gill (@mahieg)

माही गिल कहती हैं कि लोग सोशल मीडिया पर दिखते हैं और फैशन भी है वहां. सभी अच्छा काम कर रहे हैं. आज के समय में सोशल मीडिया काफी बड़ी चीज मानी जाने लगी है. आप जितना दिख रहे हो वहां, उतने आपके व्यूज बढ़ रहे हैं. कई लोग मेरे जैसे भी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. हर एक की अपनी च्वॉइस है. कोई गलत नहीं है. कल शायद मैं एक ऐसी महिला बन जाऊं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हो. 

Advertisement

जब चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं थीं माही गिल, थी इस बात की चिंता

माही गिल का मानना है कि स्क्रीन पर कम समय बिताने के चलते वह बेटी संग ज्यादा समय बिता पाती हैं. माही ने कहा, "मैं अपने आने वाले शो यॉर ऑनर 2 की शूटिंग कर रही थी. इसके पहले सीजन को काफी प्यार मिला. जब पहला हिट हुआ तो दूसरे का हिस्सा बनने में क्या समस्या थी हमें. मैं कई और प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हूं, लेकिन बेटी संग समय बिताने से मैं पीछे नहीं हटती. उसकी स्कूलिंग से लेकर हर चीज का ख्याल मैं रखती हूं, शायद इसलिए सोशल मीडिया पर भी मैं ज्यादा समय नहीं बिता पाती हूं."

 

Advertisement
Advertisement