scorecardresearch
 

जन्मदिन पर 'आई' के नाम Madhuri Dixit का स्पेशल नोट, 'तुम मेरी बेस्ट फ्रेंड हो...'

माधुरी अपनी मां के काफी करीब मानी जाती हैं. अकसर ही किसी ना किसी अवसर पर सोशल मीडिया पर अपनी मां और परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. माधुरी दीक्षित की आई स्नेहलता का 27 जून को जन्मदिन था, इस मौके पर बेटी ने मां को एक स्पेशल नोट लिखा.

Advertisement
X
Madhuri
Madhuri
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माधुरी दीक्षित ने किया 'आई' को बर्थडे विश
  • शेयर की अनसीन फोटोज

माधुरी दीक्षित ने मां स्नेहलता का जन्मदिन 27 जून को मनाया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर 'आई' को बर्थडे विश किया. माधुरी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक फैमिली वुमन भी मानी जाती हैं. अकसर ही किसी ना किसी अवसर पर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. माधुरी अपनी मां के काफी करीब मानी जाती हैं. हाल ही में मदर्स डे पर फोटो शेयर कर माधुरी ने सभी बहनों को उनकी छाया बताया था. 

मां के नाम स्पेशल नोट
माधुरी दीक्षित ने मां के साथ की कुछ फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की. पोस्ट शेयर कर माधुरी ने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो, आई! कहते हैं मां बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है. वे और अधिक सही नहीं हो सकते. आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, और जीवन का जो पाठ आपने मुझे पढ़ाया है, वह आपका मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार रहा है. मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं.''

आलिया के बाद इस मशहूर कपल ने दी प्रेगनेंसी न्यूज, 40 की उम्र में बनेंगी मां

माधुरी की पोस्ट की तस्वीरों में से एक इमेज में माधुरी और उनकी आई के साथ डॉ. श्रीराम नेने भी हैं, वहीं दूसरी फोटो में स्नेहलता के साथ माधुरी के दोनों बच्चें भी नजर आ रहे हैं. तीसरी फोटो में सिर्फ माधुरी की मां हैं, जिसमें वो बेहद ही प्यारी स्माइल देती नजर आ रही हैं. आखिरी फोटो में तीनों बहनें मां के साथ पोज देती दिख रही हैं, ये तस्वीर माधुरी ने मदर्स डे पर भी पोस्ट की थी. 

Advertisement

प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को लेने जाएंगे रणबीर कपूर, जानिए हॉलीवुड फिल्म निपटाकर कब लौटेंगी वापस
 

माधुरी दीक्षित के इस पोस्ट पर फराह खान और अनिल कपूर ने कमेंट किया है. फराह ने माधुरी की आई को हैप्पी बर्थडे विश किया तो वहीं अनिल कपूर ने आत्मीयता से माधुरी की मां को अपनी मां करार देते हुए लिखा, 'हमारी आई को जन्मदिन मुबारक'. माधुरी के इस पोस्ट पर फैन्स ने भी जमकर प्यार लुटाया है. कई यूजर्स ने स्नेहलता को जन्मदिन की मुबारकबाद दी तो कई लोगों ने माधुरी के फोटोज की तारीफ की. कुछ भी हो माधुरी का ये नोट हमें भी बेहद अच्छा लगा, उनकी आई को हमारी तरफ से भी हैप्पी बर्थ-डे!

 

Advertisement
Advertisement