लाइगर फिल्म बॉलीवुड की मच-अवेटेड फिल्मों में से एक थी. माना जा रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. वैसे उम्मीद करना लाजिमी भी था, क्योंकि इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू जा रहे थे. फिल्म का बजट भी सुपर हाई था. तमाम उम्मीदों के बावजूद, इस फिल्म का भी वही हाल हुआ जो आजकल लगभग हर बड़ी बॉलीवुड फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हो रहा है. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. बड़ी बात ये कि ये फिल्म अपने साथ विजय की आने वाली फिल्म जन गण मन पर भी असर डाल रही है.
बजट और कहानी बदलने पर विचार
फिल्म लाइगर के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होने का खामियाजा विजय देवरकोंडा की आने वाली फिल्म जन गण मन को भुगतना पड़ रहा है. इंडिया टुडे की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट में ये पता चला कि मेकर्स फिर से जन गण मन की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. सोर्स के मुताबिक, ''जन गण मन के मोरक्को शेड्यूल को शुरू करने से पहले, विजय देवरकोंडा और पुरी जगन्नाथ दोनों ही फिल्म की स्क्रिप्ट और स्टोरीलाइन पर फिर से सोच विचार कर रहे हैं. वे फिल्म के बजट को भी रिवाइज कर रहे हैं.
लाइगर के बॉक्स ऑफिस पर फेल हो जाने से डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी नुकसान हुआ है. इस वजह से डायरेक्टर को जन गण मन के बजट पर फिर से कैलकुलेशन बैठानी पड़ रही है. स्क्रिप्ट में काफी बदलाव होने की संभावना है. मेकर्स ने डिसाइड किया है कि जरूरत पड़ी फिर से स्क्रिप्ट को लिखने की तो वो भी किया जाएगा. और अगर वक्त की डिमांड के हिसाब से अगर कहानी बदलनी पड़ी तो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे.''
महेश बाबू के साथ बनने वाली थी फिल्म
जन गण मन में विजय से पहले महेश बाबू को लेने का सोचा गया था. लेकिन डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के साथ उनकी कोई बात बन नहीं पाई. लाइगर की शूटिंग के दौरान विजय ने खुद पुरी से जन गण मन फिल्म को लेकर बात की. जिसके बाद पुरी ने विजय को कहानी सुनाई और दोनों ने साथ फिल्म को बनाने का डिसीजन लिया. जन गण मन को 2023 में 3 अगस्त को रिलीज करने का सोचा गया था.
बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल
बात करें लाइगर की तो फिल्म को ओपनिंग सही मिली थी. ओपनिंग डे पर भारत में फिल्म ने 4.50 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई गिरती गई. फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई है कि ये अपनी लागत तक नहीं वसूल पाई. लाइगर लगभग 160 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म 25 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज हुई थी. लाइगर में विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे और माइक टायसन भी थे.