scorecardresearch
 

#BoycottLaalSinghChaddha, टॉम हैंक्स को कॉपी करने पर ट्रोल हुए Aamir Khan, एक्टिंग का उड़ा मजाक

आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आते ही ट्रोल हो रहा है. यूजर्स ने आमिर खान के आईज एक्सप्रेशन को देख उन्हें मिस्टर बीन की चीप कॉपी बता दिया है. ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है. यूजर्स ने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रोल में एक्टिंग पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि टॉम हैंक्स को कॉपी करने की कोशिश में आमिर खान फेल हुए.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 अगस्त को रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा
  • फिर साथ दिखेंगे आमिर-करीना
  • आमिर की एक्टिंग का उड़ा मजाक

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी के ट्रेलर ने जहां आमिर खान फैंस का दिन बना दिया. वहीं कई लोगों की उम्मीदों पर ट्रेलर ने पानी फेरा है. हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप और टॉम  हैंक्स के फैंस को आमिर की लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रास नहीं आया. तभी तो वे इस आइकॉनिक मूवी का रीमेक बनाने पर भड़के उठे. आमिर खान को टॉम हैंक्स को कॉपी करने पर ट्रोल किया जा रहा है.

ट्रोल हुए आमिर खान

आमिर का एक आइकॉनिक परफॉर्मेंस को खराब करना यूजर्स को पसंद नहीं आया है. कईयों को लगता है कि आमिर खान की परफॉर्मेंस धूम 3, पीके का एक्सटेंशन है. वहीं दूसरे कुछ यूजर्स ने टॉम हैंक्स की फिल्म को एक बड़ी गलती बता दिया है. एक यूजर लिखता है-  ये फॉरेस्ट गंप नहीं ये फॉरेस्ट डंप है. ऐसा घटिया ट्रेलर. फॉरेस्ट गंप बेस्ट फिल्मों में से एक है. लाल सिंह चड्ढा बकवास लग रही. एक भी सीन देखने लायक नहीं. इस फिल्म को बनाया ही क्यों गया? 

Sidhu Moose Wala Shot dead: जिसे मेहनत का महल कहते थे सिद्धू मूसेवाला, मौत के बाद पसरा सन्नाटा

आमिर खान की एक्टिंग पर उठे सवाल

दूसरे ने लिखा- मुझे ये पीके और धूम 3 के समर का कॉम्बो लगा. दोनों की बॉडी लैंग्वेज सेम. बस शाहरुख खान सर के कैमिया का इंतजार है. यूजर्स ने आमिर खान के आईज एक्सप्रेशन को देख उन्हें मिस्टर बीन की चीप कॉपी बता दिया है. रीमेक बनने से परेशान एक शख्स ने लिखा- अरे भाई ऑरिजनल देखना है ऑरिजनल. डुप्लीकेट नहीं. ट्विटर पर #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड हो रहा है. यूजर्स ने आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रोल में एक्टिंग पर सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि टॉम हैंक्स को कॉपी करने की कोशिश में आमिर खान फेल हुए.

Advertisement

Sidhu Moose wala की मौत की तारीख से इस गाने का खास कनेक्शन, आपने देखा?

अगस्त में रिलीज होगी आमिर की फिल्म

लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर पर लोगों के आए रिएक्शन देखने के बाद तो फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर राह मुश्किल सी नजर आती है. हालांकि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना बेमानी होगा. इस फिल्म से एक बार फिर करीना कपूर खान और आमिर खान की जोड़ी स्क्रीन पर दिखेगी. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी में नागा चैतन्या, मोना सिंह भी अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.  

आपको कैसा लगा आमिर खान की फिल्म का ट्रेलर?


 

Advertisement
Advertisement