फिल्म राधे की रिव्यू के लिए सलमान खान और उनकी टीम ने कमाल आर खान (केआरके) को लीगल नोटिस भेजा है. जिसके बाद ही केआरके ने ट्वीट कर अपनी सफाई देते हुए मामले को रफा-दफा करने की दरख्वास्त की थी. अपनी माफी वाली ट्वीट के बाद केआरके सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. सलमान के फैंस समेत कई ट्रोलर्स उन्हें डरपोक कहकर उन्हें तंज कसने लगे. बता दें केआरके दुबई में हैं और उन्होंने इसपर आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है.
इस केस का कोई मतलब नहीं है
ट्रोलर्स के रिएक्शन पर केआरके कहते हैं, 'मेरे अकाउंट पर सेटिंग्स ऐसी रखी है कि मैं सारे कॉमेंट्स देख नहीं सकता. मैं केवल वेरिफाइड और कुछ ही अकाउंट के कॉमेंट्स देख सकता हूं. मैं तो यह कई दफा ट्वीट भी कर चुका हूं और इंडस्ट्री को भी पता है कि अगर वे मुझसे कहते हैं कि मेरी फिल्म रिव्यू नहीं करना, तो मैं नहीं करता हूं. अगर सलमान साहब भी यही कहते कि रिव्यू नहीं करना तो नहीं करता, उन्होंने कहा नहीं. इसका मतलब तो यही हुआ कि वे चाहते थे कि मैं उनकी फिल्म का रिव्यू करूं.
अब जब फिल्म फ्लॉप हो गई और मैंने रिव्यू कर दी है, तो उन्हें बुरा लग रहा है. वे अब मुझपर केस कर रहे हैं. हालांकि यह उनकी मर्जी है. मैं तो उन्हें यही कह रहा हूं कि केस लड़ने का कोई मतलब ही नहीं है. अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपकी फिल्मों को मैं रिव्यू करूं, तो नहीं करूंगा. मैंने जो वीडियो डाले हैं, अगर उन्हें हटाना है, तो मैं उसे भी डिलीट कर दूंगा. केस लड़ने से क्या हो जाएगा. जज थोड़े न मुझसे कहेगा कि आगे से आप सलमान खान की फिल्म को पांच स्टार देना. आगे उनकी मर्जी है. जो ट्रोलर्स हैं, मैं तो सलमान और मोदी जी के फैंस को एक ही मानता हूं. उन्हें एक ही चीज आती है, बस गालियां देना. सही गलत को वो समझते ही नहीं है. ठीक है देते रहें.. मुझे फर्क नहीं पड़ता.'
मैंने मर्डर थोड़े न की है, जो डर जाऊंगा
फैंस अगर कहते हैं कि मैं डर गया हूं, तो कह दूं इसमें डरने जैसी कोई बात है ही नहीं. मैंने कोई मर्डर तो की नहीं है कि मुझे फांसी हो जाएगी. यह मानहानि का केस है. जहां ज्यादा से ज्यादा मुझपर फाइन लग सकता है. मैंने खुद ही उनसे कहा कि सलमान भाई आपको कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है आप चाहते हैं कि भविष्य में रिव्यू न करूं, तो नहीं करूंगा. मेरी कोई पर्सनल दुश्मनी तो है नहीं सलमान से.
रियलिटी शोज को मैं फेक स्टेज शो मानता हूं
इन दिनों इंडियन आइडियल शो को लेकर तमाम तरह की कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी है. पहले शो में गाने की क्वालिटी पर सवाल उठाए गए, फिर जजेस पर झूठी प्रशंसा के दबाव की बात आई इतना ही नहीं कंटेस्टेंट पर फेक लव का भी आरोप लगा. इस पर केआरके अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं, मैं रियलिटी शोज को रियलिटी शो मानता ही नहीं हूं. मैं उन्हें फेक स्टेज शो मानता हूं. इन शोज का यही काम होता है कि टीआरपी कैसे बटोरा जाए. वो सारे कॉन्टेंट डाले जाते हैं. बहुत बड़ी टीम होती है इसके पीछे, जो इस तरह के कॉन्टेंट पर काम करते हैं. फैंस अगर वाकई में इन्हें रियलिटी शो मानते हैं, तो यह उनकी गलती है. मैं खास फॉलो करता नहीं इसलिए नहीं पता क्या-क्या हुआ है. चूंकि मैंने बिग बॉस शो किया है, तो इतना कह सकता हूं कि लगभग तीन सौ लोगों की टीम होती है और बहुत कुछ क्रिएट किया जाता है टीआरपी के लिए, तो इन सबको रियल मानना ठीक नहीं है.