scorecardresearch
 

एक्टर्स की गैरजरूरी डिमांड्स पर बोलीं कृति सेनन, 'कंटेंट सही नहीं तो खर्च का फायदा नहीं'

इन दिनों इंडस्ट्री में एक्टर्स की बेतुकी मांग को लेकर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में जहां कुछ एक्टर्स ने स्टार्स की डिमांड को जस्टिफाई किया, वहीं कई फिल्ममेकर्स ने कहा कि इसकी वजह से फिल्म का बजट बेमतलब बढ़ जाता है. प्रोड्यूसर बन चुकीं कृति सेनन ने अब इस मामले पर राय रखी है.

Advertisement
X
कृति सेनन
कृति सेनन

पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कुछ बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट उम्मीद से बहुत कम कमाई में सिमट गए. भारी-भरकम प्रोडक्शन बजट वाले इन प्रोजेक्ट्स की नाकामी ने एक नई बहस की शुरुआत कर दी है. 

इन दिनों इंडस्ट्री में एक्टर्स की बेतुकी मांग को लेकर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में जहां कुछ एक्टर्स ने स्टार्स की डिमांड को जस्टिफाई किया, वहीं कई फिल्ममेकर्स ने कहा कि इसकी वजह से फिल्म का बजट बेमतलब बढ़ जाता है. 

इस साल 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'क्रू' जैसी हिट्स दे चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अब इस मामले पर अपनी राय रखी है. अब खुद अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर चुकीं कृति ने कहा कि एक्टर्स की डिमांड से ज्यादा फोकस हमेशा फिल्म के कंटेंट पर रहना चाहिए. 

अंत में सिर्फ कंटेंट की ही जीत होती है 
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कृति ने कहा 'कुछ ऐसे एरिया हैं जहां बहुत सारा गैरजरूरी खर्च होता है. लेकिन अंत में सिर्फ कंटेंट ही जीतता है.' कृति ने कहा कि एक्टर को कितना पेमेंट दिया जा रहा है इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, 'अगर आप मेन चीज, यानी कंटेंट पर फोकस नहीं कर रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि और किसी चीज से फर्क पड़ता है.' 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि हाल ही में फिल्म संगठनों और पांच बड़ी टैलेंट एजेंसीज में इस बात पर डिस्कशन के लिए मीटिंग हुई कि प्रोडक्शन की कीमत बढ़ती जा रही है. हाल ही में फिल्ममेकर्स फराह खान और अनुराग कश्यप ने एक्टर्स की गैरजरूरी मांगों पर बात की थी. 

प्रोडक्शन कॉस्ट का ध्यान रखना जरूरी
कृति ने एक एक्टर और प्रोड्यूसर, दोनों के नजरिए से इस बारे में बात की. कृति ने माना कि उन्होंने खुद कभी कोई ऐसी डिमांड नहीं की है, मगर उन्हें लगता है कि ये सारी बातें 'कोरी बकवास' तो नहीं होंगी. उन्होंने कहा, 'अंत में सारी चीजों का सेन्स बनना चाहिए. लेकिन हां हमें कॉस्ट का ध्यान रखना चाहिए. हमें सेट पर हर एक चीज का ध्यान रखना चाहिए.' 

कृति का पहला होम प्रोडक्शन प्रोजेक्ट 'दो पत्ती' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में वो खुद तो हैं ही, उनके साथ सीनियर एक्ट्रेस काजोल भी नजर आ रही हैं. 'दो पत्ती' का टीजर कुछ दिन पहले सामने आया था जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. इसकी रिलीज डेट अभी नहीं अनाउंस की गई है. मगर अगले कुछ महीनों में 'दो पत्ती' ऑडियंस के सामने होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement