बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में बसती हैं. फिल्म 'मिमी' के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. एक्ट्रेस की लाइफ का यह बेस्ट मोमेंट रहा. पर क्या आप जानते हैं कि जब नेशनल अवॉर्ड के लिए कृति सेनन के पास मिनिस्ट्री से कॉल आई थी तो उनका कैसा रिएक्शन था? हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 मुंबई में कृति ने इसके बारे में बताया.
फिल्म की शूटिंग के दौरान नहीं आया नेशनल अवॉर्ड जीतने का ख्याल
कृति ने बताया कि जब वह फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उनके मन में एक पर्सेंट भी नेशनल अवॉर्ड जीतने को लेकर नहीं आया था. उन्होंने नहीं सोचा था कि वो इस फिल्म के लिए यह अवॉर्ड जीत सकती हैं. जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो फिल्म के डायरेक्टर मुझे मिमी बुलाते थे. आज भी बुलाते हैं. उन्होंने कहा था कि मिमी आप देखना इस फिल्म के लिए आपको नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. तब मैंने कहा था कि सर, आप ये क्या बोल रहे हो. मुझे तो अभी तक अपनी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड नहीं मिला. नेशनल अवॉर्ड कैसे मिल सकता है. पर वो मुझे हमेशा यह बात कॉन्फिडेंस के साथ कहते थे.
नेशनल अवॉर्ड मिलने पर कैसे किया रिएक्ट?
कृति ने बताया कि वो अपने घर पर कुछ लोगों के साथ बैठी थी. मीटिंग चल रही थी कि अचानक एक अनजान फोन नंबर से उनके पास कॉल आई. मैं अक्सर मीटिंग के बीच में फोन नहीं उठाती हूं. मैंने अपनी मैनेजर को बोला कि तुम ले लो इसे. वो बात करके अंदर आए और कहा कि आपको बात करनी पड़ेगी. मैंने हेलो कहा और उधर से आवाज आई कि मैं अनुराग ठाकुर बोल रहा हूं और मुझे उन्होंने बधाई दी, कहा कि मैंने 'मिमी' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है. मैंने फोन रखा और अपने पेरेंट्स के पास गई.
"मेरे पापा घर पर थे. बहन वर्कआउट के लिए गई हुई थी और मां घर पर नहीं थी. मैं बहुत रेस्टलेस हो रही थी. मैंने पापा को कहा कि मैंने नेशनल अवॉर्ड जीता है. पापा इमोशनल हो गए. बहन आई, उसने मुझे गले लगाया. मां सलून गई थी और हेयरवॉश करवा रही थीं. मैंने उन्हें बताया कि मैंने नेशनल अवॉर्ड जीता है तो उन्होंने कहा कि ऐसे ही तो नहीं फोन कर दिया तुम्हें किसी ने? तुम सच कह रही हो क्या? मैंने कहा कि मुझे मिनिस्ट्री से कॉल आई. मम्मी ने कहा कि अच्छा, मैं आती हूं घर पर. एकदम ठंडा रिप्लाई देकर उन्होंने फोन रख दिया. जब घर आईं तो खूब डांस किया. हमने सेलिब्रेट किया. पेरेंट्स ने मुझपर जो गर्व महसूस किया, वो देखकर मैं इमोशनल हो गई थी."
टाइगर श्रॉफ की तारीफ की
कृति ने सेशन में बताया कि टाइगर श्रॉफ बहुत डिसिप्लीन इंसान हैं. आजतक मैं ऐसे इंसान से अपनी जिंदगी में नहीं मिली. वो 24x7 फोटोशॉप्ड लगते हैं, पर वो रियल में ऐसे ही दिखते हैं. हम दोनों ही बतौर एक्टर और पर्सनल लाइफ में एक नॉर्मल इंसान की तरह काफी ग्रो कर चुके हैं. टाइगर, पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हो गए हैं. 'हीरोपंती' के शूट के दौरान वो इतने शर्मिले थे कि उनके चेहरे पर वो किस तरह नहीं करने देते थे.