scorecardresearch
 

KBC 16 के पहले आदिवासी कंटेस्टेंट ने जीते 50 लाख, बोले- पहचान के लिए शो में आया

हॉटसीट पर अपनी गेम से बंटी ने ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया और 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचे. हालांकि, वो इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके और 50 लाख रुपये जीतकर वापस लौटे. मगर बंटी ने अब कहा है कि उन्होंने जितना सोचा था, उससे ज्यादा ही पाया है.

Advertisement
X
KBC 16 में अमिताभ बच्चन, बंटी वाडिवा
KBC 16 में अमिताभ बच्चन, बंटी वाडिवा

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के असाड़ी गांव से आए बंटी वाडिवा ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की हॉटसीट पर पहुंचते ही इतिहास रच दिया. वो इस सीजन के पहले आदिवासी कंटेस्टेंट बन गए. इस पॉपुलर गेम शो के होस्ट, अमिताभ बच्चन के सामने उन्होंने बताया कि जब वो शो पर आए तो उनके बैंक अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये थे. 

हॉटसीट पर अपनी गेम से बंटी ने ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया और 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचे. हालांकि, वो इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सके और 50 लाख रुपये जीतकर वापस लौटे. मगर बंटी ने अब कहा है कि उन्होंने जितना सोचा था, उससे ज्यादा ही जीते हैं. बी.सी, ए. ग्रेजुएट बंटी, मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में ग्रेड 3 की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके कम पढ़े-लिखे पेरेंट्स ने कैसे उनके लिए इंस्पिरेशन बने. 

पेरेंट्स ने कभी नहीं किया बंटी की शिक्षा से समझौता 
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में बंटी ने बताया कि उनके पेरेंट्स बहुत पढ़े-लिखे नहीं हैं लेकिन वो शिक्षा की अहमियत अच्छे से समझते थे. 'उन्होंने नोटिस किया था कि हमारे गांव में कुछ ही लोग हैं जो प्रोफेशनल के तौर पर काम करते हैं. उन्हें एहसास हुआ कि जो लोग इस तरह वर्किंग हैं उका एक अलग लाइफस्टाइल होता है और वो आत्म-निर्भर होते हैं. अगर किसी परिवार से कोई प्रोफेशनल के तौर पर नौकरी करता है तो ये उनकी आने वाली पीढ़ियों को भी फायदा पहुंचाता है. शिक्षा की बात आई तो मेरे पेरेंट्स ने कभी समझौता नहीं किया. उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया क्योंकि मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था' बंटी ने बताया. 

Advertisement

बंटी ने बताया कि वो 2017 से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और KBC के पुराने एपिसोड्स यूट्यूब पर देखने से, एग्जाम के लिए उनका कॉन्फिडेंस मजबूत हुआ. 

सपना था KBC में आना
KBC में इंटरव्यू के दौरान, इंटरव्यू लेने वाले बंटी से बहुत इम्प्रेस हुए थे. उन्होंने बताया, 'वो मेरे जवाबों से, खासकर इस बात से इम्प्रेस हुए जब मैंने कहा कि मैं हॉटसीट पर पहुंचने वाला पहला कंटेस्टेंट बनना चाहता हूं. वो 2017 से मेरे सफर के बारे में जानकर भी इम्प्रेस हुए.' 

बंटी ने आगे कहा, 'सम्मान और पहचान पाने के लिए KBC पर आना मेरा सपना था. मैं हमेशा से आने वाली पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल बनना चाहता था. KBC की मदद से, मैं जो कुछ अचीव कर पाया, वो मेरी इच्छाओं से भी बहुत ज्यादा है.' 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement