कौन बनेगा करोड़पति का ये सीजन काफी एंटरटेनिंग रहा है. शो को अब तक दो करोड़पति मिल चुके हैं और एक कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच चुकी हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच गई हैं. हालांकि इससे पहले कि आपका एक्साइटमेंट आसमान छूने लगे, आपको बता दें कि वह खुद शो में नहीं पहुंची हैं बल्कि उनसे जुड़ा एक सवाल शो में पूछा गया.
अमिताभ बच्चन ने केबीसी में जूही संबंधित एक सवाल पूछा- इनमें से किस एक्ट्रेस का नाम, एक फूल का नाम भी है? ऑप्शन्स. a.करिश्मा, b.जूही, c.करीना, d.जया. इनमें से सही जवाब था जूही, जो कि एक फूल का नाम भी होता है. जूही चावला ने केबीसी द्वारा पूछे गए इस सवाल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
Look! I'm on KBC this season 😁😁! Technically not on the hotseat but in spirit 😁❤️ @SrBachchan @SonyTV #KBC #KaunBanegaCrorepati pic.twitter.com/MyQRKdTE9F
— Juhi Chawla (@iam_juhi) November 18, 2020
उन्होंने शो का वो शॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- देखो. मैं इस सीजन में केबीसी पर हूं. तकनीकी रूप से हॉटसीट पर नहीं लेकिन कम से कम रूहानी तौर पर. जूही ने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन और सोनी टीवी को भी टैग किया है. बता दें कि हाल ही में अमिताभ ने कुमार विश्वास से जुड़ा एक सवाल भी पूछा था.
जिसका वीडियो शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने मजाक में लिखा- इतने कम का सवाल. बड़ी नाइंसाफी है. कुमार विश्वास से जुड़ा जो सवाल शो में पूछा गया उसमें कुमार की आवाज सुनकर कंटेस्टेंट से पहचानने के लिए कहा गया था कि ये शख्स कौन हैं. शो में ये सवाल 20 हजार रुपये के लिए पूछा गया था.
ये भी पढ़ें-