scorecardresearch
 

करीना ने शेयर किया अपने फेवरेट को-स्टार के साथ वीडियो, आप भी हो जाएंगे फैन

करीना के इस नए फेवरेट को-स्टार का नाम लियो है. लियो के साथ हंसती-खेलती एक वीडियो शेयर कर करीना ने लिखा- अपने फेवरेट को स्टार लियो दी कैप्रियो नहीं लियो के साथ शूटिंग कर रही हूं. इस वीडियो में करीना कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने हाल ही में ऐलान किया था कि दोनों अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. हालांकि इन दिनों करीना कपूर ने शूटिंग पर वापसी कर ली है. लॉकडाउन में क्वारंटीन के मजे लेने के बाद अब करीना अपनी फिल्म और एड फिल्म्स की शूटिंग कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट को-स्टार के साथ वीडियो शेयर किया है. ये को-स्टार बेहद क्यूट है और फैन्स इसे देखकर अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे हैं. 

कौन है करीना कपूर का फेवरेट को-स्टार?

करीना के इस नए फेवरेट को-स्टार का नाम लियो है और ये एक पग है. लियो के साथ हंसती-खेलती एक वीडियो शेयर कर करीना ने लिखा- अपने फेवरेट को स्टार लियो दी कैप्रियो नहीं लियो के साथ शूटिंग कर रही हूं. इस वीडियो में करीना कपूर ने ब्लैक ट्रैकसूट पहना हुआ है और वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड को देखकर पता चलता है कि करीना विज्ञापन की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने इसके लिए डॉग लियो को अपनी बाहों में प्यार से उठाया हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shooting with my fav co-star L̶e̶o̶ ̶D̶i̶ ̶C̶a̶p̶r̶i̶o̶ my Leo 😂❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे इंस्टाग्राम पर रोज पोस्ट करती हैं. गणेश उत्सव की खुशी जाहिर करते हुए करीना ने अपने माता-पिता और बेटे तैमूर की फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए उन्हें अपने फेवरेट लोग बताया था. इसके अलावा करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके कजिन भाई अरमान और आदर जैन संग बुआ रीमा जैन भी थीं. 

Advertisement

इसके अलावा करीना कपूर खान हाल ही में अपनी दोस्त मलाइका और अमृता अरोड़ा से भी मिली थीं. उन्होंने उस आउटिंग की फोटोज भी शेयर की थीं. करीना कपूर खान की फिल्मों की बात करें तो वे आमिर खान संग लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. ये फिल्म 2021 के क्रिसमस पर रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement