scorecardresearch
 

सुधीर मिश्रा की पोस्ट से परेशान हुए स्टार्स, पूजा भट्ट-सोनी राजदान ने दी टेस्ट कराने की सलाह

डायरेक्टर, राइटर और एक्टर सुधीर मिश्रा की सेहत को लेकर फ्रिकमंद हुई पूजा भट्ट और सोनी राजदान कहा टेस्ट करवाना बेहतर होगा. सुधीर मिश्रा ने आजतक से कहा मां को लेकर फ्रिकमंद हूं.

Advertisement
X
सुधीर मिश्रा
सुधीर मिश्रा

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक, लेखक और कलाकार सुधीर मिश्रा ने जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुखाम और बुखार की खबर पोस्ट की, उनके चाहने वालों के मैसेजों की बौछार हो गई. फैन्स लेकर सेलिब्रिटीज तक सभी उनकी सेहत को लेकर फ्रिकमंद हो उठे. लेकिन इन सबके बीच दो पोस्ट जो सबसे ज्यादा गौर करने वाले रहे वो पूजा भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान के थे. 

सुधीर मिश्रा को है मां की चिंता

जब से सुशांत केस में महेश भट्ट का नाम सामने आया है तब से भट्ट फैमिली के लोग सोशल मीडिया पर बहुत कम ही एक्टिव नजर आते हैं. लेकिन इसके बावजूद पूजा भट्ट और सोनी राजदान ने ना सिर्फ सुधीर मिश्रा की सेहत पर चिंता जताई बल्कि उन्हें टेस्ट करवाने की सलाह भी दी.

आजतक के साथ बात करते हुए सुधीर मिश्रा ने बताया कि एक दो दिन से उन्हें जुखाम और बुखार की शिकायत थी जिसकी वजह से उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है. सुधीर कहते हैं, ‘दरअसल इसी साल अप्रैल में मेरे पिता जी का देहांत हुआ था. अब मुझे अपनी बुजुर्ग मां की चिंता रहती है. इसलिए मैं जुखाम और हल्के बुखार को लेकर भी डर गया था. लेकिन फिर मैंने अपने डॉक्टर दोस्त से बात की और उसने मुझे बताया कि तुम परेशान मत हो, ये कुछ नहीं ये सिर्फ खराब सीजन की वजह से हुआ होगा. तुम बस मेरी बताई हुई दवाई ले लो और आराम करो. सब ठीक हो जाएगा.’

Advertisement

सुधीर मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर से बात करने के बाद अब उनके दिल में सुकून है और वो आराम कर रहे हैं. क्योंकि उन्हें खुद से ज्यादा अपनी मां के लिए डर रहता है कि कहीं उनकी वजह से मां को कुछ ना हो.


   

Advertisement
Advertisement