scorecardresearch
 

करण जौहर को क्यों कहते हैं यूजर्स इंडस्ट्री की सीमा आंटी? डायरेक्टर ने खुद बताई वजह

हाल ही में करण जौहर, ट्विंकल खन्ना के चैट शो पर आए. यहां उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें लोग बॉलीवुड के सीमा तपारिया कहकर बुलाते हैं. करण ने कहा कि इंडस्ट्री में कौन किसी डेट कर रहा है, कौन कब शादी करने वाला है, इसके बारे में उन्हें जानकारी होती है. कई रिलेशनशिप बनाने में उनका हाथ रहा है, लेकिन वह सभी सीक्रेट हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

कई बार नोटिस किया गया है कि फिल्ममेकर करण जौहर कभी आलिया भट्ट को सपोर्ट करने, कभी नेपोटिज्म को बढ़ावा देने तो कभी बॉलीवुड में कपल्स बनाने को लेकर सुर्खियों में आथे हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. करण जौहर खुद मानते हैं कि वह बॉलीवुड के मैचमेकर हैं. किसी का अगर ब्रेकअप हो रहा हो तो उसे टूटने नहीं देते. किसी की अगर शादी हो रही हो तो वह जिम्मा भी यह अपने कंधों पर ले लेते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कई सेलेब्स की इन्होंने जोड़ी बनाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में मैचमेकिंग उनका एजेंडा रहता है. फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर और विद्या बालन की जोड़ी इन्हीं की वजह से बनी है. 

ट्विंकल ने पूछा ये सवाल
Tweak India, करण जौहर को ट्विंकल खन्ना के इस चैट शो में एक्ट्रेस ने पूछा, "तुम मूवी बिजनेस की सीमा आंटी हो. तुम इंडस्ट्री में मैचमेकिंग करते हो. जैसे तुम्हारे पापा थे, वैसे ही तुम भी हो. मैं एक दिन वहीदा रहमान जी से बात कर रही थी, उन्होंने मुझे बताया कि तुम्हारे पापा ने उनकी शादी फिक्स कराई थी. क्या यह जेनेटिकली तुम्हारे अंदर आया है, जब तुम दो लोगों को साथ लेकर आते हो?"

करण ने जताई सहमति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वहीदा रहमान ने कमलजीत संग साल 1974 में शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. फिल्म थी 'शगुन' जो साल 1964 में रिलीज हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं- सोहेल रेखी और काश्वी रेखी. दोनों ही पेशे से राइटर्स हैं. ट्विंकल खन्ना की बात में सहमति जताते हुए करण जौहर ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेता हूं और सोचता हूं कि हां, मुझे यह करना है. मुझे यह करके खुशी मिलती है. मेरी लाइफ का यह एजेंडा रहा है, जैसे बाकी के अजेंडा रहे हैं. विद्या ने एक दिन मुझे फोन किया, मैंने उन्हें सिद्धार्थ रॉय कपूर से इंट्रोड्यूस कराया. दोनों की बात हुई और मुझे काफी टच्ड महसूस हुआ. किसी फिल्म के फीडबैक पर इतनी बातें नहीं होतीं, जितनी उन दोनों ने की थीं. 

Advertisement

आजकल न्यू मैच क्या है, जिसपर तुम काम कर रहे हो? इसके बारे में कोई भी डिटेल बताने से करण जौहर ने इनकार कर दिया. कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगर मैं किसी के बारे में बताऊंगा तो कोई इस बात को पसंद करेगा. पब्लिक में हर बात नहीं बताई जाती है, इसलिए मैं कुछ सीक्रेट्स अपने ही पास रख लेता हूं. जाहिर सी बात है, तुम इस सीक्रेट को मेरे ही पास रहने दो. मैं किसी के बारे में कुछ नहीं बताने वाला हूं. 

कौन हैं सीमा तपारिया?
सीमा तपारिया इंडियन मैचमेकिंग क्वीन हैं. खुद को यह 'मैरिज कंसल्टेंट' बताती हैं. पिछले एक दशक से यह इस बिजनेस में हैं. इतने सालों के इस एक्स्पीरियंस की वजह से सीमा तपारिया को नेटफ्लिक्स के शो 'इंडियन मैचमेकिंग' के लिए साइन किया था. इस शो के दो सीजन आ चुके हैं. दोनों ही दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहे. इस शो के लिए सीमा तपारिया ने काफी मोटी रकम वसूली थी. सीमा तपारिया के क्लाइंट्स केवल भारत ही नहीं, विदेश तक हैं.  

अगली डायरेक्शन फिल्म कौन सी?
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण 7' 29 सितंबर को खत्म हुआ है. आजकल वह अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर काम कर रहे हैं. अगले साल यह रिलीज होगी. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आने वाले हैं. छह साल बाद करण जौहर डायरेक्शन की भी दुनिया में वापसी करने वाले हैं. अपने 50वें बर्थडे पर फिल्ममेकर ने यह घोषणा की थी. हालांकि, फिल्म क्या और कैसी होने वाली है, या फिर इसका टाइटल क्या होने वाला है, इसके बारे में करण जौहर ने कोई जानकारी नहीं दी थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement