करण जौहर का मोस्ट पॉपुलर चिटचैट शो कॉफी विद करण वापसी करने वाला है. शो में कौन कौन सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं ये जानने का आपको भी बेसब्री से इंतजार होगा. पर शायद आपको शो में बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो रणबीर कपूर ना ही दिखे. इसका हिंट करण जौहर ने दिया है.
करण जौहर से क्या बोले रणबीर कपूर?
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि रणबीर कपूर ने उन्हें पहले ही बता दिया कि वो कॉफी विद करण में गेस्ट बनकर नहीं आना चाहते हैं. ऐसा क्यों, इसकी करण जौहर ने वजह भी बताई है. करण जौहर ने कहा- रणबीर ने मुझे पहले ही बोल दिया कि वो मेरे शो में नहीं आएंगे. रणबीर का कहना था कि मेरे शो में आने की कीमत उन्हें लंबे समय तक चुकानी पड़ेगी. उन्हें अपने साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा? मालदीव से लौटकर क्यों गईं सीधे अस्पताल?
फैंस की विशलिस्ट में रणबीर कपूर
करण जौहर ने रणबीर की नकल उतारते हुए कहा- उन्होंने बोला मुझे प्लीज शो पर मत बुलाओ. अब करण जौहर रणबीर कपूर की इस बात को कितना सीरियसली लेते हैं ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही पता चलेगा. वैसे फैंस की विश लिस्ट में तो रणबीर कपूर का नाम टॉप पर है. क्योंकि रणबीर और आलिया की शादी हाल ही में हुई है इसलिए फैंस कपल को साथ में करण के शो में देखने की इच्छा रखते हैं. वैसे कई रिपोर्ट्स में अटकलें हैं कि करण के शो के पहले मेहमान उनके फेवरेट रणबीर और आलिया ही होने वाले हैं.
कॉफी विद करण का नया सीजन इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगा. रणबीर कपूर वैसे कई दफा करण जौहर के शो का हिस्सा रह चुके हैं. सितंबर में रणबीर और आलिया की मूवी ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली है. उम्मीद है फैंस रणबीर आलिया को मूवी का प्रमोशन करते हुए कॉफी विद करण में देखें.