बॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था, तो उन्हें 'चॉकलेट बॉय' की इमेज वाले एक्टर्स की लिस्ट में रखा जाता था. करियर की शुरुआत में उनके हिस्से कई इस तरह के रोमांटिक रोल भी आए. मगर पिछले कुछ सालों में उनका ऑनस्क्रीन भौकाल कुछ अलग तरह का हो गया है. अब वो नेगेटिव और डार्क किरदारों में भी खूब नजर आने लगे हैं.
धीरे-धीरे उन्होंने अपनी इस इमेज को लगातार बदला है. अब जिम्मी ने इसके पीछे की वजह बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इरादतन ये तय किया कि उन्हें अपनी 'चॉकलेट बॉय' वाली इमेज बदलनी है और आज उसे बदल भी चुके हैं.
जिम्मी ने क्यों बदली अपनी इमेज?
एक नए इंटरव्यू में जिम्मी ने कहा कि उन्होंने इरादतन अलग तरह के किरदार तलाशना शुरू किया क्योंकि वो स्टीरियोटाइप नहीं होना चाहते थे. उन्होंने कहा कि इमेज बदलने की वजह से ही वो लंबे समय तक इंडस्ट्री में सर्वाइव कर पा रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में जिम्मी ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि अगर यही नाच-गाना करता रहा तो 3-4 साल में घर पर बैठ जाऊंगा. मेरा काम ही खत्म हो जाएगा.' उन्होंने आगे कहा, 'तभी जाकर 'हासिल', 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.', 'अ वेडनसडे' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्में आईं. मैंने बिना मेकअप अपना लुक ज्यादा रियल बनाने की कोशिश की, और चेहरे पर एक हार्डनेस लाने की कोशिश की. अब इतना हार्ड हो जाएगा, ये नहीं सोचा था. अब चैलेंज ये है कि पीछे जाकर, उस मासूमियत को वापस लाने की कोशिश करनी है.'
जल्द आ रही है जिम्मी की नई फिल्म
जिम्मी कुछ समय पहले ही तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आए थे. इसी साल वो अजय देवगन और तब्बू के साथ फिल्म 'औरों में कहां दम था' में भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखे.
जिम्मी अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की नई फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो एक कॉप का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अविनाश तिवारी और तमन्ना भाटिया भी हैं. 'सिकंदर का मुकद्दर' एक मिस्ट्री-थ्रिलर है, जिसका ट्रेलर काफी पसंद किया गया है. 29 नवंबर को ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.