जैस्मिन भसीन और गुर्नजर का म्यूजिक वीडियो 'तैनू याद करां' रिलीज हो चुका है. ये गाना लोगों को पसंद भी आ रहा है. जैस्मिन ने अपने इस म्यूजिक वीडियो और फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में आजतक से की एक्सक्लूसिव बातचीत.
क्या है जैस्मिन के गाने 'तैनू याद करां' में खास?
अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हुए जैस्मिन ने कहा- ये म्यूजिक वीडियो बहुत ही खूबसूरत है और ये इस बारे में है कि कैसे आप प्यार में पड़ते हो और हमें ये हमारे पहले पहले प्यार की याद दिलाता है. जब आपको पहला प्यार होता है तो कैसे रातों की नींद उड़ जाती है, खाना खाने का मन नहीं करता और आप बस उस एक इंसान को ही याद करते रहते हो. इस गाने में खास ये है कि इसमें पहले प्यार की खुशबू है और कैसे आपको पहला प्यार होता है, तब क्या क्या होता है, प्यार की मासूमियत और फ्रेशनेस है.
जैस्मिन ने कहा, ''इस म्यूजिक वीडियो को शूट करने का एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा था. हमने इसकी शूटिंग पंजाब में की. वहां के छोटे छोटे गांव में शूट किया जिसमें बहुत ही मज़ा आया. हमारी टीम भी बहुत ही अच्छी थी. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और गुर्नजर के साथ काम करने में भी मजा आया. वो बहुत फनी शख्स हैं, एनर्जी से भरे है गुर्नजर.''
फिल्मी सीन से कम नहीं थी ऐश्वर्या-अभिषेक की सगाई, एक्ट्रेस ने बताया
इस गाने में जैस्मिन का अंदाज अलग है. अपने नो मेकअप लुक के बारे में बताते हुए जैस्मिन ने कहा- इसमें मैंने नो मेकअप लुक अपनाया है और सिंपल पंजाबी कुड़ी, पटियाला सूट पहने हैं. मुझे मेरा ये लुक बहुत ही पसंद आया है सिंपल लेकिन सुंदर और ये लुक म्यूजिक वीडियो के लिए परफेक्ट था.
टेनिस प्लेयर Steffi Graf का वीडियो शेयर करके बोलीं स्मृति ईरानी, 'क्योंकि बहू भी कभी टेनिस फैन थी'
टीवी और ओटीटी प्रोजेक्ट्स के बारे में जैस्मिन ने कहा कि मैं बहुत जल्द अपने फैन्स को एंटरटेन करने आऊंगी. कुछ ओटीटी और टीवी के प्रोजेक्ट्स हैं और बातें चल रही हैं. अगर सब ठीक हुआ तो जल्द ही एक नए अंदाज में मैं आपके सामने दिखूंगी.