
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर में से हैं. वे दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वे ज्यादातर एक दूसरे के संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दोनों एक दूसरे के संग काफी प्यारा बॉन्ड शेयर करते रहते हैं. अपने भाई की तरह दिखने वाले ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें ईशान के साथ शाहिद नजर आ रहे हैं.
ईशान ने शेयर की भाई संग फोटो
ईशान ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "धूप में skari ब्रदर्स" फोटो में देखा जा सकता है ईशान ग्रीन कलर की शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं और फोटो क्लिक कृते हुए एक्टर ने मास्क हटाया हुआ है. वहीं शाहिद कपूर भी व्हाइट टी-शर्ट और शेड्स में काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं. दोनों की ये संस्कारी फोटो फैंस को भी बेहद पसंद आ रह है.
इसके अलावा शाहिद कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका पोज वाकई में कमाल का लग रहा है. फोटो को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा, "ताजी हवा का इतना आनंद कभी नहीं लिया…. जीवन ... हम हमेशा सबसे ज्यादा प्यार करते हैं जिसको हमने खो दिया है."

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर हाल ही में कियारा आडवाणी के साथ 'कबीर सिंह' में नजर आए थे. यह फिल्म तेलुगु-हिट 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक थी. इसके बाद, शाहिद स्पोर्ट्स ड्रामा 'जर्सी' में दिखाई देंगे, जहां वह एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे. शाहिद, राज और डीके द्वारा निर्देशित वेब सीरीज के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं. वहीं, ईशान खट्टर कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'फोन भूत' में दिखाई देंगे.