scorecardresearch
 

Irrfan Khan Birth Anniversary: एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान खान, इस वजह से अधूरा रह गया सपना

इरफान खान एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते थे, जिनका ग्लैमर वर्ल्ड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. वो एक मीडिल क्लास परिवार से जरूर थे, लेकिन उनके सपनों की उड़ान काफी ऊंची थी. जानकर हैरानी होगी कि उम्दा एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले इरफान कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेटर बनना चाहते थे इरफान खास
  • किस्मत ने बना दिया एक्टर
  • इरफान खान से जुड़ी अनकही बातें

Irrfan Khan Birth Anniversary: इरफान खान हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत हैं जिन्हें सिनेमाप्रेमी कभी नहीं भूल सकते. उन्होंने करीब 30 सालों तक अपने अभिनय से इंडस्ट्री पर राज किया. बेहतरीन काम के लिये इरफान खान को पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा जुका है. कितनी अजीब बात है न जिस एक्टर के अभिनय पर लोग तालियां बजाते नहीं थकते थे. वो असल में कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे. ये इत्तेफाक था या किस्मत, जानिये इरफान खान ने एक्टिंग की दुनिया में कैसे दी दस्तक. 

गरीबी में बिता था बचपन
इरफान खान एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते थे, जिनका ग्लैमर वर्ल्ड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. वो एक मीडिल क्लास परिवार से जरूर थे, लेकिन उनके सपनों की उड़ान काफी ऊंची थी. जानकर हैरानी होगी कि उम्दा एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले इरफान कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. इरफान खान को तो क्रिकेटर बन कर दुनिया पर राज करना था. 

एक फिल्म की कितनी फीस लेते हैं Bhojpuri स्टार्स? सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Irrfan (@irrfan)

पर वो कहते हैं न कि जिंदगी में सबको सब कुछ नहीं मिलता था. पैसों की कमी की वजह से इरफान खान क्रिकेट को अपना करियर नहीं बना सके. इसके बाद वो जीवन गुजारने के लिये एसी रिपेयरिंग का काम करने लगे. पर उनकी किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा था. थोड़े वक्त बाद उन्होंने दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया. इसके बाद शुरू हुआ इरफान खान का फिल्मी सफर.

Advertisement

Swara Bhasker कोरोना पॉजिटिव, परिवार भी वायरस की चपेट में, बताया क्या हैं लक्षण?

आंखों से करते थे एक्टिंग 
बड़ी-बड़ी आंखों वाले इरफान खान अपनी आंखों से लोगों पर जादू चला जाते थे. थिएटर जॉइन करने के बाद उन्हें फिल्मी दुनिया में आने के लिये काफी स्ट्रगल करना पड़ा. पर इरफान खान ने भी हार नहीं मानी. वो लगातार मिल रही असफलताओं से सीख कर आगे बढ़ते रहे. कुछ वक्त बाद इरफान खान को मीरा नायर की 'सलाम बॉम्बे' में काम करने का मौका मिला. ये रोल छोटा था, लेकिन इरफान के लिये काफी बड़ी बात थी. बॉलीवुड में जगह बनाने से पहले इरफान खान ने टेलीविजन पर भी काम किया. 

अब इरफान खान का करियर चल पढ़ा था. उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया था. 'मकबूल' फिल्म ने इरफान खान को पहचान जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. अपने अभिनय से हमें एंटरटेन करने के लिये शुक्रिया इरफान खान. सिनेमाजगत में आपके जैसे न कोई था और न कोई होगा.
 

 

Advertisement
Advertisement