scorecardresearch
 

Heeramandi First Look: 1 फरवरी को भंसाली की 'हीरामंडी' से उठेगा पर्दा, देखने मिलेगा फर्स्ट लुक

भंसाली की 'हीरामंडी' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. अब इसको लेकर एक अपडेट सामने आई है. अपडेट के मुताबिक, इस सीरीज का पहला लुक 1 फरवरी को देखने मिलेगा. इससे पहले आए टीजर में सीरीज में काम कर रही एक्ट्रेसेज के लुक से पर्दा हटाया गया था.

Advertisement
X
भंसाली की सीरीज हीरामंडी का पोस्टर
भंसाली की सीरीज हीरामंडी का पोस्टर

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' का इंतजार दर्शकों को लंबे वक्त से है. भंसाली अपने ग्रैंड सेट्स और कॉस्टयूम के साथ बढ़िया कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अब वो 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं. इस सीरीज में हीरामंडी नाम की जगह को दिखाया जाएगा, जो वैश्याओं का इलाका था और जिसपर वो रानियों की तरह राज करती थीं. 

हीरामंडी को लेकर आई अपडेट

भंसाली की 'हीरामंडी' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. अब इसको लेकर एक अपडेट सामने आई है. अपडेट के मुताबिक, इस सीरीज का पहला लुक 1 फरवरी को देखने मिलेगा. नेटफ्लिक्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से टीजर वीडियो शेयर किया गया है. इसी के जरिए अपडेट शेयर हुई है.

वीडियो में शो का पूरा नाम 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' बताया गया है. फरवरी 2023 में रिलीज किए गए टीजर में शो का नाम 'हीरामंडी' दिया गया था और इसकी टैगलाइन 'व्हेयर कोर्टसान्स वर क्वीन्स' थी. अब इसे बदल दिया गया है. टीजर में बताया गया है कि सीरीज का पहला लुक कल यानी 1 फरवरी को आएगा. भंसाली सभी को इसके साथ जादुई दुनिया में लेकर जाने वाले हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

ये एक्ट्रेसेज कर रहीं काम

इससे पहले आए टीजर में सीरीज में काम कर रही एक्ट्रेसेज के लुक से पर्दा हटाया गया था. इसमें अदाकारों को गोल्डन आउटफिट और हेवी ज्वेलरी से सजे धजे देखा गया था. भंसाली की इस ग्रैंड सीरीज में अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा ने काम किया है. तीनों हीरामंडी नाम की जगह में बसी तवायफों का किरदार निभा रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सोनाक्षी, मनीषा और अदिति के अलावा सीरीज में टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख भी हैं. साथ ही ऋचा चड्ढा और शर्मीन सहगल भी इस शो की शान बढ़ाने वाली हैं. सभी एक्ट्रेसेज को अपने रोल में ढलने के लिए डांस ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही माना जा रहा है कि ओटीटी पर भी भंसाली अपने ग्रैंड सेट और कॉस्टयूम डिजाइन का प्रदर्शन करेंगे. सीरीज की कहानी और इसको गानों को सुनने के लिए भी दर्शक उत्सुक हैं. नेटफ्लिक्स पर ये कब स्ट्रीम होगी इसका ऐलान अभी नहीं किया गया है. देखना होगा कि भंसाली का ओटीटी डेब्यू कैसा रहता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement