अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को बॉलीवुड में पांच साल हो चुके हैं. उन्होंने साल 2016 में फिल्म मिर्ज्या से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन इन पांच सालों में ना उन्हें कोई बड़ा ब्रेक मिला ना बड़ी पहचान. हालांकि पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई Ray में हर्षवर्धन की एक्टिंग को सराहना जरूर मिली थी. अपने डेब्यू के दिनों को याद कर हर्षवर्धन कपूर ने कुछ बेहद दिलचस्प बात साझा की है.
मिर्ज्या के बाद एक्टर को हुआ ये एहसास
बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में हर्षवर्धन कपूर ने बताया कि प्रोड्यूसर्स के साथ इंटरव्यू में उन्हें बेवकूफ जैसा बनने की सलाह दी गई थी. वे कहते हैं- 'मैं बहुत खुलकर बात करता था, ईमानदारी से, बैठकर नॉर्मल चैट करता था. लेकिन मिर्ज्या के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे सामने वाले के आगे क्या कहना है उसपर सोचना होगा. जब मैं किसी इंटरव्यू के लिए बैठता था, मैं ईमानदारी से अपनी बात रखता था पर ये सामने वाले के ऊपर था कि वो ये कहे- हां ये आदमी ईमानदार है और अच्छी जगह से आता है, उसे मुझपर भरोसा है, इसलिए मुझे उसका ख्याल रखना होगा.'
टॉप सेक्सी वुमेन में शुमार, एक्ट्रेस संग किया लिपलॉक, अब बिग बॉस का टेंपरेचर हाई करेंगी निया शर्मा
ज्यादा समझदारी ऑडियंस को कर सकती है दूर: हर्षवर्धन
उन्होंने आगे कहा- 'उस वक्त मैं ऑफ-बीट सिनेमा भी कर रहा था. लोग अनिल कपूर (हर्षवर्धन के पापा) से बहुत प्यार करते हैं, उन्हें मुझसे भी कुछ उम्मीद है. लेकिन आप जब उनसे अलग मिलते हैं और अपनी पर्सनालिटी को दिखाते हैं, उसे हर बार अच्छी स्वीकृति मिले ये जरूरी नहीं है. कुछ प्रोड्यूसर्स ने तो मुझे कहा था कि इंटरव्यूज में मुझे बेवकूफ जैसा लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं बहुत समझदार था और इस कारण मैं ऑडियंस को खुद से दूर कर सकता हूं.'
विदेश में पढ़ाई कर रहे ये स्टारकिड्स, कोई सीख रहा एक्टिंग तो कोई फैशन डिजाइनिंग
ये है पांच सालों का करियर ग्राफ
हर्षवर्धन के फिल्मी करियर पर एक नजर डालें तो एक्टर ने 2016 में मिर्ज्या से बॉलीवुड डेब्यू के बाद मुश्किल से 3 प्रोजेक्ट्स किए हैं. 2018 में भावेश जोशी सुपरहीरो जिसमें उन्होंने सिकू का किरदार निभाया. यह फिल्म कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चला. इसके बाद 2020 में AK vs AK में और फिर 2021 में वे Ray मूवी के स्पॉटलाइट एपिसोड में दिखे.