बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर ने सिल्वर स्क्रीन पर विलेन के किरदार निभाए हैं. ऑनस्क्रीन इमेज इनकी उस तरह की बन गई थी कि रियल लाइफ में महिलाएं इनके सामने अकेले आने से डरने लगी थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में गुल्शन ग्रोवर ने बताया कि एक बार उन्होंने लास्ट मोमेंट पर फ्लाइट की टिकट बुक की थी, जिसके चलते उन्हें प्लेन की आखिरी सीट मिली थी. फ्लाइट की उड़ान भरने में देरी हो गई थी, क्योंकि फ्लाइट अटेंडेंट मेरे पास बैठने से डर रही थीं.
गुलशन ग्रोवर ने कही यह बात
जूम संग बातचीत में गुलशन ग्रोवर ने कहा, "फ्लाइट की आखिरी सीट आपको एयर होस्टेस के साथ शेयर करनी पड़ती है. उन्हें बैठना पड़ता है. एक तरह की वह बेंच होती है. वह अंदर आ रही थीं कि अचानक रुक गईं. उन्होंने मुझे देखा और अंदर वापस चली गईं. मैं सुन पा रहा था कि अंदर से हंसने की आवाजें आ रही हैं. कोई बात चल रही है. मैं जोर से बोला, क्या हो रहा है? हम चल क्यों नहीं रहे हैं? मुझे आवाज आई कि एयर होस्टेस उड़ान नहीं भरना चाहती हैं. वह आपके बराबर में नहीं बैठना चाहती हूं. उन्हें आपसे डर लग रहा है."
गुलशन ग्रोवर को उनके निगेटिव किरदार के लिए जाना जाता है. इन्होंने फिल्म 'राम लखन', 'अवतार', 'हेरा फेरी' और 'गैंगस्टर'. इसके अलावा गुलशन ग्रोवर को हॉलीवुड की एक फिल्म में भी कास्ट किया गया था. हालांकि, कास्टिंग होने के बाद भी वह यह फिल्म कर नहीं पाए थे.
प्रोड्यूसर बने गुलशन के बेटे संजय ग्रोवर, ओशो की पहली सेक्रेटरी पर बनाने जा रहे सीरीज
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें फिल्म कसिनो रोयाल में विलेन के रोल के लिए कास्ट किया गया था, लेकिन फिल्म बनने से पहले ही खबर मीडिया में फैल गई, जिससे परेशान होकर मेकर्स ने उनकी जगह मैड्स मिककेल्सन को यह रोल दे दिया. रेडिफ को दिए इंटरव्यू में गुलशन ने कहा कि प्रिंस चार्ल्स के कजिन ब्रदर ने 2005 में एक मीटिंग में मुझ से पूछा था कि क्या मैं जेम्स बॉन्ड की फिल्म कर रहा हूं.