बॉलीवुड में फिल्म ‘फुकरे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर वरुण शर्मा आज इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन कलाकारों में गिने जाते हैं. वरुण की फिल्म ‘रूही’ इस साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली पहली हिट फिल्म बन गई है. इस फिल्म में वरुण की शानदार एक्टिंग को सबने सराहा लेकिन एक दौर था जब वरुण शर्मा को बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.
आजतक से बात करते हुए वरुण शर्मा ने अपने पुराने दिनों को याद कर अपने दिल की बात शेयर की. वरुण कहते हैं- ‘मैं आज जो कुछ भी हूं और जो कुछ कर पाया हूं वो मेरी मां की तपस्या का फल है. मेरी मां ने कभी मुझे हताश और निराश नहीं होने दिया. उन्हें मेरे टैलेंट पर पूरा भरोसा था और उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए हर तरह से सपोर्ट किया’.
वरुण शर्मा आगे कहते हैं-‘मैंने साल 2013 में फिल्म फुकरे की थी और उसके बाद मैं कई फिल्मों में काम कर चुका हूं लेकिन अभी भी मेरी मां मुझे प्यार से फुकरा और छिछोरा ही कहती हैं और उन्हें इस बात का गर्व है कि उनका बेटा फुकरा और छिछोरा है (हंसते हुए)’.
इस कॉमेडियन के फैन हैं वरुण
वरुण शर्मा कहते हैं- ‘मैं कॉमेडियन महमूद जी का बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन मैं फिल्म लाइन में शाहरुख सर की वजह से आया हूं. मैं 7 साल का था जब मैंने फिल्म ‘बाजीगर’ देखी थी और फिल्म देखने के बाद मैं अपनी मां के पास गया और कहा कि मुझे एक्टर बनना है और देखिए जब मैं एक्टर बना तो मुझे फिल्म ‘दिलवाले’ में शाहरुख सर के साथ काम करने का मौका भी मिला’.
कब शुरू होगी फुकरे 3 की शूटिंंग
अपकमिंग फिल्म ‘फुकरे 3’ की शूटिंग के बारे में बात करते हुए वरुण शर्मा ने बताया कि ‘फुकरे 3 की शूटिंग अभी शुरु नहीं हुई है, अभी तक सिर्फ पूजा हुई है जो फिल्म की शुरुआत में की जाती है. दूसरा मैं आपको बता दूं कि फुकरे 3 को लेकर मैं इसलिए भी काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि इसी फिल्म से मेरे करियर की शुरुआत हुई थी और मेरे किरदार को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था, और अब एक बार फिर फिल्म फुकरे 3 के जरिए हम दर्शकों के बीच जाएंगे इस बात की मुझे खुशी है’.