scorecardresearch
 

शुक्रगुजार हूं उसने मुझे मारा नहीं... Fardeen Khan का पत्नी के नाम पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने शादी के 16 साल पूरे होने की खुशी में अपनी वाइफ नताशा माधवानी संग बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी शादी के बाद का एक पुराना और मजेदार किस्सा बताया.

Advertisement
X
 फरदीन खान ने एनिवर्सरी पर वाइफ संग की थ्रोबैक तस्वीर शेयर
फरदीन खान ने एनिवर्सरी पर वाइफ संग की थ्रोबैक तस्वीर शेयर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरदीन ने शेयर की थ्रोबेक तस्वीर
  • शादी को हुए 16 साल पूरे

प्रेम आंगन फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर फरदीन खान ने अपनी खूबसूरत पत्नी नताशा माधवानी के लिए बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया है. आज यानि कि 14 दिसबंर 2005 को दोनों लव मैरिज कर शादी के बंधन में बंधे थे. इतनो सालों बाद फरदीन खान अपनी 16वीं सालगिरह मना रहे हैं.

फरदीन ने पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी शादी के बाद का एक पुराना और मजेदार किस्सा बताया. फरदीन ने कहा 16 साल पहले आज मैंने रात भर जोरदार खर्राटे मारे थे में नताशा का शुक्रगुजार हूं कि उस वक्त उन्होंने मुझे नहीं मारा. हालांकि मारने के और भी कारण है लेकिन वह मुझसे बहुत प्यार करती हैं. #HappyAnniversary डारलिंग. इस पोस्ट के साथ फरदीन ने शादी से थ्रोबेक तस्वीर भी शेयर की हैं जिसमें लव कपल लिपलॉक करते भी नजर आ रहे हैं. फैंस भी लगातार दोनों की तस्वीरें शेयर कर बधाइयां दे रहे हैं.

रोमांटिक तरीके से किया प्रपोज

नताशा दिग्गज अभिनेत्री मुमताज की बेटी हैं. लेकिन वह फिल्मी दुनिया की लाइमलाइट से काफी दूर रही हैं. उन्होंने पढ़ाई भी इंगलैंड से की है. फरदीन का नताशा के लिए प्रपोजल बड़ा अनोखा बताया जाता है. सालों तक नताशा को डेट करने के बाद, फरदीन ने सोचा कि अब उन्हें नताशा के साथ जिन्दगी भर के रिश्ते में बंधना है. एक बार दोनों साथ लंदन से अमेरिका जा रहे थे उसी वक्त फरदीन ने अचानक ही रोमांटिक अंदाज में अपने घुटनों पर बैठकर फ्लाइट में ही उन्हें प्रपोज किया.

Advertisement

Snake प्रिंट ड्रेस में Priyanka Chopra का दिखा अलग अंदाज, फैन्स बोले- सुंदर दिख रही हो

कपल के लिए नताशा और फरदीन की जोड़ी बेस्ट एगजाम्पल हैं. दोनों के शादी को इतने साल हो गए लेकिन रिश्ते में आज भी वह चार्म बरकरार है. दोनों के दो बेहद प्यारे बच्चे भी है. डायनी इसाबेल खान और अजरियस फरदीन खान.

वर्क फ्रंट की बात करें तो फरदीन खान ने बॉलीवुड को इस्फोट, दुल्हा मिल गया ,ऑल द बेस्ट, लाइफ पार्टनर, जय वीरू, नामक कई फिल्में दी हैं.  उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 2010 में की थी.


 

Advertisement
Advertisement