scorecardresearch
 

'सैयारा' की कास्टिंग पर डायरेक्टर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, बताया अनीत पड्डा को क्यों दिया लीड रोल?

'सैयारा' फिल्म के साथ इसके लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. अब फिल्म के डायेरक्टर मोहित सूरी ने बताया कि फेमस एक्ट्रेस के बजाए उन्होंने 'सैयारा' में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए अनीत पड्डा को ही क्यों चुना?

Advertisement
X
 मोहित सूरी ने बताई 'सैयारा' में अनीत पड्डा को कास्ट करने की वजह ( Photo: Instagram @aneetpadda_)
मोहित सूरी ने बताई 'सैयारा' में अनीत पड्डा को कास्ट करने की वजह ( Photo: Instagram @aneetpadda_)

मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म रिकोर्डतोड़ कमाई कर रही है. 'सैयारा' के लीड स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की इंटेंस केमिस्ट्री भी फैंस के दिलों को छू रही है. फिल्म देखने पहुंचे फैंस थिएटर्स में ही इमोशनल होते नजर आ रहे हैं.  सैयारा की धुआंधार सक्सेस के बीच मोहित सूरी ने बताया कि आखिर उन्होंने अपनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में किसी फेमस एक्ट्रेस के बजाए न्यू कमर अनीत पड्डा को ही क्यों कास्ट किया?

फीमेल कास्टिंग पर क्या बोले मोहित सूरी?

बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में मोहित सूरी ने बताया कि फिल्म में फीमेल लीड रोल के लिए उन्हें ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी, जिसकी उम्र 20 से 22 साल के बीच हो और जिसकी ब्यूटी बिल्कुल नेचुरल हो. मतलब कोई ऐसी एक्ट्रेस, जिसने कॉस्मेटिक सर्जरी न करवाई हो. डायरेक्टर ने माना कि आज के दौर में ऐसी कलाकार मिलना काफी मुश्किल है. मगर रोल की यही डिमांड थी. 

मोहित सूरी ने कहा- सिर्फ इतना ही नहीं, मुझे कोई ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो रियल लगे, जिसकी अपनी अलग पहचान हो, जिसमें सच्चाई दिखे. कोई ऐसा, जिसने अपने साथ कुछ न किया हो. वहीं, एक्टिंग के मामले में अनीत ने इससे पहले कुछ प्रोजेक्ट में काम किया था और वो उसमें शानदार थीं.  

मोहित सूरी ने आगे बताया कि अनीत की सच्चाई ने उन्हें अमृतसर की एक मिडिल क्लास पंजाबी लड़की के रोल के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाया. डायरेक्टर बोले- वो उस रोल में बिल्कुल फिट साबित हुईं. हमारे दिमाग में अक्सर छोटे शहरों के लोगों को गलत छवि होती है, लेकिन वो वास्तव में हमारे मुकाबले ज्यादा खुले विचारों वाले होते हैं. अनीत के पास शेयर करने के लिए मुझसे ज्यादा चीजें थीं. 

Advertisement

किन-किन फिल्ममेकर्स के लिए अनीत ने दिया था ऑडिशन?

मोहित सूरी ने आगे बताया कि अनीत ने 'सैयारा' से पहले कई फिल्ममेकर्स के लिए ऑडिशन दिया था, जिनमें अनुराग कश्यप और कुणाल देशमुख भी शामिल थे. यहां तक कि YRF की कास्टिंग टीम के हेड शानू शर्मा ने भी उनके टैलेंट की तारीफ की थी. मोहित बोले- तभी मैं समझ गया था कि अनीत वाकई बहुत अच्छी हैं. साथ ही मोहित सूरी ने अनीत की एक्टिंग की तारीफ भी की. उनका कहना है कि अनीत एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement