मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता के पिता दीपक सुबोध मेहता का निधन हो गया है. हंसल मेहता ने ये दुखद खबर ट्विटर पर दी है. हंसल मेहता ने अपने पिता संग फोटो शेयर की है और इमोशनल पोस्ट लिखा है.
हंसल मेहता का पिता ने नाम पोस्ट
हंसल मेहता ने ट्वीट में लिखा- मैं हमेशा सोचता था कि मेरे पिता मुझसे ज्यादा समय तक जीवित रहेंगे. लेकिन मैं गलत था. पापा आपको दूसरी दुनिया में मिलूंगा. वे इस दुनिया के सबसे हैंडमस, सौम्य और उदार व्यक्ति थे. पापा आपके बिना शर्त मुझे प्यार करने के लिए शुक्रिया. मेरे लीजेंड मेरे हीरो, आपका शुक्रिया.
फरहान अख्तर की तूफान से लेकर विद्या बालन की शेरनी, जून में ये फिल्में होंगी OTT पर रिलीज
I always thought he would outlive me. I was wrong. See you on the other side Pappa. The most handsome man in the world. And the most gentle and generous human being that I’ve ever met. Thank you Pappa for your unconditional love. Thank you my legend, my hero. pic.twitter.com/JkISj0mrKA
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 1, 2021
हंसल मेहता का ये ट्वीट सामने आते ही सेलेब्स की तरफ से रिएक्शन भी आने लगे. सभी हंसल मेहता को उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं देने लगे. फरहान अख्तर, पूजा भट्ट, विशाल डडलानी, रीमा कागती, अहाना कुमरा समेत कई सेलेब्स और फैंस ने हंसल मेहता को संवेदनाएं दी.
ज्यादा वजन होने के कारण जब सोनाक्षी होती थीं ट्रोल, कहा था- साइज जीरो नहीं हीरो बनने आई हूं
My deepest condolences to you and the family Hansal. 🙏🙏🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 1, 2021
So sorry for the loss. Deepest condolences.
— Reema Kagti (@kagtireema) June 2, 2021
वर्कफ्रंट पर बात करें तो हंसल मेहता के लिए 2020 शानदार रहा. उनकी वेब सीरीज स्कैम 1992 को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ये सीरीज हर्षद मेहता पर बेस्ड थी. जिसमें प्रतीक गांधी ने लीड रोल प्ले किया था. हर्षद मेहता के निर्देशन में बनी मूवी छलांग भी रिलीज हुई थी. इसमें राजकुमार राव और नुसरत भरुचा लीड रोल में थे.