फाइटर फिल्म का जबरदस्त क्रेज है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे. हाल ही में फिल्म का एक्शन से भरपूर टीजर रिलीज हुआ था. इसे ऑडियन्स ने खूब पसंद किया. वहीं अब फैंस के एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स पहला गाना रिलीज करने वाले हैं. फिल्म से 'शेर खुल गए' गाना कल रिलीज किया जाएगा.
ऋतिक-दीपिका का पार्टी नंबर
लगता है फाइटर के मेकर्स कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. नया साल आने वाला है, इससे पहले ही ऋतिक और दीपिका का गाना शेर खुल गए आपको थिरकने पर मजूबर करने को तैयार हो गया है. गाने का टीजर शेयर किया गया जहां ऋतिक और दीपिका बीट्स पर अपने किलर मूव्स दिखाते दिखे. मेकर्स का दावा है कि ये गाना बेस्ट पार्टी सॉन्ग होगा. फिल्म की कास्ट, स्टोरी और अब गाना पोस्टर्स ने उत्साह को एक पायदान ऊपर बढ़ा दिया है.
टीजर को दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-आइए इस पार्टी की शुरुआत करें! #SherKhulGaye गाना कल रिलीज होगा. दीपिका के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा- फायर, इंतजार नहीं कर सकता.
फिल्म का ये पहला गाना पार्टी मूड को बढ़ाने वाला माना जा रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन कुछ कमाल के डांस मूव्स करते नजर आएंगे. ऋतिक डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए बखूबी नजर आ रहे हैं. कमेंट कर फैंस भी अपना एक्साइटमेंट शो कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स को ये वॉर फिल्म के गाने घुंघरू टूट गए जैसा लग रहा है.
फाइटर फिल्म एक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने का दावा करती है. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायेरेक्ट किया है. वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' ऐसा अनुभव हो सकता है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने का भी दावा करती है. मेकर्स का कहना है कि- यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा.
तो 'फाइटर' की उड़ान के लिए अपने कैलेंडर पर 25 जनवरी, 2024, भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मार्क करें और फिल्म को एंजॉय करना न भूलें.