संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' इन दिनों हर चर्चा का हॉट टॉपिक है. जनता को फिल्म बहुत पसंद आ रही है और इसीलिए इसकी कमाई भी धुआंधार चल रही है. फिल्म को रिव्यू भले मिक्स मिले हों लेकिन इस बात से आलोचना करने वाले भी सहमत हैं कि रणबीर कपूर ने फिल्म में खुद को पूरी तरह सरेंडर करके काम किया है. रणबीर के अलावा फिल्म की कास्ट से दो एक्टर्स के बारे में लोग खूब बात कर रहे हैं- बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी.
'एनिमल' में बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं और उनका पहला लुक देखने के बाद से ही लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे. फिल्म में तो उन्होने ऐसा काम किया है कि बड़े लिमिटेड स्क्रीन टाइम के बावजूद उनका किरदार लोगों के दिमाग में छप जाता है. वहीं, तृप्ति डिमरी को वांगा ने एक सरप्राइज पैकेज की तरह यूज किया है. फिल्म में उनका किरदार जो ट्विस्ट लेकर आता है वो किसी ने भी नहीं सोचा था.
पहले भी साथ काम कर चुके हैं बॉबी और तृप्ति
तृप्ति और बॉबी ने जनता को 'एनिमल' के लिए तारीफ तो बहुत मिल रही है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब इन दोनों एक्टर्स ने साथ में काम किया है. ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि इससे पहले भी ये दोनों एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.
बॉबी और तृप्ति ने 2017 में आई फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में काम किया था. फिल्म में इन दोनों के साथ सनी देओल, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी और समीक्षा भटनागर भी थे. 'पोस्टर बॉयज' में बॉबी ने प्राइमरी स्कूल टीचर विनय कुमार शर्मा का किरदार निभाया था. जबकि तृप्ति, श्रेयस की गर्लफ्रेंड के रोल में थीं. ये कॉमेडी फिल्म थिएटर्स में कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन बॉबी और तृप्ति आज अपनी उस फिल्म से काफी आगे निकल आए हैं.
जमकर कमाई, लेकिन आलोचना भी
'एनिमल' की बात करें तो शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. 5 दिन में इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 481 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. छठे दिन भी फिल्म के शोज थिएटर्स में भीड़ जुटा रहे हैं. दूसरी तरफ, 'एनिमल' की तगड़ी आलोचना भी हो रही है. फिल्म को 'महिला विरोधी' और 'हिंसक' बताकर इसके कंटेंट को कड़े लेंस से परखा जा रहा है.