कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हर तरफ हाल बहुत बुरा हो रखा है. किसी मरीज को बेड नहीं मिल रहा है तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान है. ऐसी हालत में देश के लोग युनाइट होते नजर आ रहे हैं. हर कोई एक दूसरे की मदद को हाथ बढ़ाता नजर आ रहा है. क्रिकेटर्स हों या एक्टर्स सभी किसी ना किसी तरह से लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने भी ऐसा करने की ठानी. मगर ट्रोल हो गईं.
हिमांशी ने कहा वो करना चाहती हैं मदद
कोरोना मरीजों की तड़प हिमांशी खुराना से भी नहीं देखी गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं सोच रही थी कि वैक्सीनेशन से पहले प्लाज्मा डोनेट करूं. मगर हॉस्पिटल इसका बहुत पैसा चार्ज करते हैं. अगर हम प्लाज्मा फ्री में डोनेट कर रहे तो हॉस्पिटल भी क्या फ्री में प्लाज्मा देगा. अब हिमांशी ने अपनी ओर से तो मंशा सही जाहिर की मगर उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ा.
40 साल में 150 फिल्में करने के बाद इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने दिया था लुक टेस्ट
क्यों नेकी की बात पर भी ट्रोल हुईं हिमांशी
बता दें कि हिमांशी खुराना को सितंबर में कोरोना हुआ था. ऐसे में लोगों ने उन्हें ये बात याद दिलाई और कहा कि इतना लंबा ड्यूरेशन नहीं होना चाहिए. साथ ही अस्पताल द्वारा प्लाज्मा फ्री में देने की बात पर भी वे अलग से ट्रोल हुईं. इसपर भी उन्हें लोग ज्ञान देते नजर आए कि प्लाज्मा की मेंटेनेंस में चार्ज लगता है.
I was thinking will donate my plasma before vaccination but hospital gonna charge so much agar hum plasma free me donate kar rahe hospital bhi free plasma dega 😟#HimanshiKhurana
— Himanshi khurana (@realhimanshi) April 30, 2021
क्या बोल रहे लोग-
हिमांशी की पोस्ट पर एक शख्स ने लिखा कि- अस्पताल जो चार्ज लेती है वो मेंटेनेंस चार्ज होता है. ब्लड प्लाज्मा को एक स्टोरेज सिस्टम की जरूरत होती है. उसे दूध के पैकेट की तरह फ्रीज में नहीं रखा जाता. तुम्हारे कोविड को बहुत दिन हो गए हैं. इतना पुराना नहीं चलता. एक शख्स ने कहा कि आप प्लाज्मा डोनेट करने के लिए इलेजिबल नहीं हैं. एक अन्य शख्स ने पूछा कि आपको कोविड हुए कितने महीने गुजर गए? लोगों को झूठी उम्मीद ना दें. एक और शख्स ने लिखा कि आजकल सबने कोविड को बिजनेस बना रखा है.
That's tthe maintenance charge. Blood or plasma requires specific stoarage system. Wo kya dudh k packet ki tarha fridge mai nai rakkha jata. Aur tumhare covid ko bohot din ho gaye. Itna purana nai chalta.
— Aniket Kshemkalyani (@i_aniket_K17) April 30, 2021
Poor people r dying bcs they have not enough money to buy😔
— 🅷🅸🅼🅰🅽🆂🅷🆄❤️🧡🖤 (@fuckthatshit979) April 30, 2021
Apko covid free huy kitny months guzr gye .
— That's Mehwish 🖤 Ruhi (@Mehwishyaqoob6) April 30, 2021
Q aesy tweet kr k dusro ko discourage kr rhi ho 🙂
Maintenance charges b hoty hein . But aj kl sb ne covid ko b business bna rkha h
Covid-19 vaccine है कितनी जरूरी? करीना ने तैमूर को यूं समझाया
बिग बॉस 13 में आई थीं नजर
बता दें कि हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. एक्ट्रेस-सिंगर ने शो में लोगों का दिल जीता था मगर उनका सफर बहुत लंबा नहीं चल सका था. पंजाब इंडस्ट्री में हिमांशी खुराना बहुत बड़ा नाम हैं. उनके म्यूजिक वीडियोज तो देश-दुनिया में पसंद किए जाते हैं.