scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा की लेट-लतीफी की आदत से परेशान थे अमिताभ, बोले- कहां गायब हो जाते थे, आज तक नहीं पता

अमिताभ ने कहा था कि "कुछ आदतें हमेशा के लिए होती हैं, हमें उन्हें छोड़ देना चाहिए. शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. ताज होटल के पास उनका एक अपार्टमेंट था, हम अक्सर वहां घूमते थे. उस समय, मेरे पास ज्यादा काम नहीं था, लेकिन वो एक स्टार थे, और उन्हें जहां भी जाना होता था, फैशन के हिसाब से देर से आने की आदत थी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा
अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों में बेहद अच्छी दोस्ती भी रही है. लेकिन दोनों के वर्क एथिक्स में जमीन आसमान का फर्क रहा है. अमिताभ जहां अपनी पंक्चुएलिटी के लिए जाने जाते हैं, वहीं शत्रुघ्न अक्सर सेट पर लेट आया करते थे. 

लेट लतीफ शत्रुघ्न

इसका एक किस्सा अमिताभ ने खुद एक बुक लॉन्च इवेंट में शेयर किया था. अमिताभ ने कहा था कि "कुछ आदतें हमेशा के लिए होती हैं, हमें उन्हें छोड़ देना चाहिए. शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. ताज होटल के पास उनका एक अपार्टमेंट था, हम अक्सर वहां घूमते थे. उस समय, मेरे पास ज्यादा काम नहीं था, लेकिन वो एक स्टार थे, और उन्हें जहां भी जाना होता था, फैशन के हिसाब से देर से आने की आदत थी.

बिग बी ने एक इंसीडेंट याद करते हुए कहा- हम अक्सर उनसे कहते थे, चलो मूवी देखने चलते हैं. वो कभी किसी प्लान को मना नहीं करते थे, लेकिन हमेशा देर से आते थे. मान लीजिए शो शाम 6 बजे का है, तो वे शाम 6:30 बजे भी घर से नहीं निकलते थे." उन्होंने आगे कहा, "भले ही उन्हें फ्लाइट पकड़नी हो, वो देर से आते थे. एयरपोर्ट पर हर कोई उनके पीछे दौड़ता था, 'सर, आपकी फ्लाइट उड़ान भरने वाली है', और वो कहते थे, 'हां, हां, मैं आ रहा हूं'. वो बिल्कुल भी नहीं बदले हैं." 

Advertisement

अमिताभ रह गए हैरान

अमिताभ ने आगे कुछ बातें और बताई और कहा- एक और चौंकाने वाली बात जो मैं शेयर करना चाहूंगा. उन दिनों हम दो फिल्मों शान और नसीब पर साथ काम कर रहे थे. हम एक ही दिन में तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम करते थे, लेकिन अलग-अलग फिल्मों के लिए. हम सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक शान की शूटिंग करते थे. 2 बजे हम दोनों अपनी-अपनी कारों में सेट से निकलकर नसीब के सेट पर पहुंच जाते थे. मैं दोपहर 2:30 बजे सेट पर पहुंच जाता था, लेकिन शत्रुघ्न 5-7 घंटे बाद पहुंचते थे. ये भाई साहब कहां गायब हो जाते थे, आज तक हमें पता नहीं.

इवेंट में शत्रुघ्न भी मौजूद थे, उन्होंने जवाब देते हुए कहा- अब मेरे लिए इसका जवाब देने में बहुत देर हो चुकी है. सब कुछ बदल चुका है. एक्टर्स की इन बातों पर सब हंस पड़े थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement