
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नई फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) के सेट्स पर चोटिल हो गए हैं. बच्चन ने अपने ब्लॉग में इस बारे में खुलासा किया है. फैंस इस खबर को जानने के बाद हैरान-परेशान हैं. अमिताभ बच्चन ने बताया कि हैदराबाद में वो इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी पसलियों और मसल में चोट लगी. सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना महानायक कर रहे हैं. उनका आगे का शूट इसके चलते कैंसिल हो गया है और वो वापस आ गए हैं.
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को अपनी किसी फिल्म के सेट्स पर गंभीर चोट लगी हो. पहले भी वो फिल्मों के सीन्स करते हुए चोटिल हुए हैं. फिल्म कुली के सेट्स पर हुआ हादसा आखिर कौन भुला सकता है. अमिताभ इतने बुरे हाल में थे कि जब वो ठीक होकर वापस आए तो इसे उनका पुनर्जन्म कहा गया था.
कुली के सेट्स पर हुआ गंभीर हादसा
26 जुलाई 1982 को अमिताभ बच्चन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई थी, जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे. उस समय अमिताभ अपनी फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म के एक फाइट सीन के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. उस सीन में पुनीत इस्सार को अमिताभ बच्चन के पेट में पंच मारने की एक्टिंग करनी थी. लेकिन गलती से वो पंच इतना तेज लगा कि अमिताभ बच्चन की हालत बुरी हो गई.

आनन-फानन में बिग बी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. बताया गया था कि अमिताभ कोमा जैसी स्थिति में चले गए थे. तब परिवार से लेकर करीबी और फैंस तक हर कोई बच्चन साहब के ठीक होने की दुआएं मांग रहा था. सभी चाहते थे कि एक्टर बस कैसे भी करके स्वस्थ हो जाएं.
अमिताभ बच्चन ने अपने साथ हुए इस हादसे के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि कुछ पलों उन्हें लगा था कि वो मर गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें वापस रीवाइव करने की आखिरी कोशिश में उन्हें एक इन्जेक्शन शॉट दिया था. इसके बाद उनकी हालत में सुधार होना शुरू हुआ और वो ठीक हो पाए. बच्चन ने ये भी बताया था कि अस्पताल आने के पांच दिनों में उनकी दूसरी सर्जरी की गई थी. अमिताभ बच्चन ने अपने डॉक्टर वालिया को अपनी जान बचाने का श्रेय दिया था.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के दौरान भी लगी चोट
2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट्स पर अमिताभ बच्चन के कंधे में चोट लगी थी. ये चोट उन्हें आमिर खान के साथ एक एक्शन सीक्वन्स शूट करने के दौरान लगी थी. उस समय फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया था कि बिग बी का परिवार उन्हें हमेशा ही एक्शन सीन्स ना करने के लिए कहता है. घरवाले उनसे रीक्वेस्ट करते हैं. उन्हें प्यार से समझाते हैं और उन्हें वॉर्निंग भी हैं, लेकिन फिर भी वो नहीं मानते.

सूत्र ने ये भी बताया था कि एक्शन सीन के लिए प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा एक स्टंट डबल का इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन अमिताभ बच्चन ने उन्हें मना कर दिया.उन्होंने कहा कि वो अपना स्टंट खुद करेंगे और फिर उन्हें कंधे में चोट लग गई. वो बहुत दर्द में हैं, लेकिन कभी इस बात को मानेंगे नहीं.