अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने दिन दोगुनी रात चौगुनी के हिसाब से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है. डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा साउथ ही नहीं बल्कि हिंदी ऑडियंस के बीच भी खूब चर्चा में है. फिल्म में अल्लू अर्जुन का परफॉर्मेंस दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में एक मीडिया इंटरैक्शन में डायरेक्टर ने फिल्म के क्लामैक्स सीन पर बात की.
क्लामैक्स सीन में था अल्लू का न्यूड सीन
डायरेक्टर सुकुमार ने बताया कि वे फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल को दिखाना चाहते थे. लेकिन फिर ऑडियंस की सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने क्लामैक्स में अपना ट्विस्ट डाल दिया जबकि इसका ओरिजिनल शॉट कुछ और था. सुकुमार ने बताया कि 'अल्लू अर्जुन और फहाद क्लामैक्स सीन के लिए न्यूड होते. पर हमने वो इसलिए हटा दिया, क्योंकि तेलुगू ऑडियंस के लिए न्यूड सीन कुछ ज्यादा हो जाता.' इस बदलाव के बाद भी, फिल्म में कई रॉ सीन्स हैं जिसके बावजूद भी यह बेहद वास्तविक लग रहा है.
2.5 लाख का बैग लेकर क्रिसमस पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor Khan, देखें वीडियो
डायरेक्टर सुकुमार ने रश्मिका और अल्लू अर्जुन को लेकर एक सीन शूट किया था, जिसपर ऑडियंस का काफी निगेटिव रिस्पॉन्स आया था. बाद में फिल्म रिलीज होने पर, कुछ लोगों ने उस सीन को मूवी से हटाने की भी मांग की थी.
फेक NCB ने 28 वर्षीय एक्ट्रेस को फंसाने की दी धमकी, खौफ में आकर कर ली आत्महत्या
फिल्म का दूसरा पार्ट पुष्पा: द रूल
पुष्पा: द राइज पहला पार्ट है, जिसने खूब वाहवाही लूट ली है. डायरेक्टर ने बताया कि इसका दूसरा पार्ट पुष्पा: द रूल भी रिलीज होगी जिसमें कई रॉ सीन्स होंगे. फिल्म की कहानी चंदन तस्करों के इर्द-गिर्द बुनी हुई है जिनके पीछे पुलिस हाथ धोकर पड़ी है. अल्लू अर्जुन ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन किया है. फिल्म में उनके देसी स्टाइल ने भी फैंस को दीवाना बना दिया है.