scorecardresearch
 

सरफिरा: Akshay Kumar की Soorarai Pottru रीमेक को मिला टाइटल, John Abraham की फिल्म से होगा क्लैश

'सरफिरा', सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरू' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ऑरिजिनल तमिल फिल्म डायरेक्ट करने वाली सुधा कोंगरा ने ही हिंदी फिल्म भी डायरेक्ट की है. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर से थिएटर्स में अपने अच्छे दोस्त जॉन अब्राहम के साथ क्लैश का हिस्सा बनेंगे.

Advertisement
X
'सरफिरा' में अक्षय कुमार
'सरफिरा' में अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ऑनलाइन प्रमोशन कैम्पेन अभी कुछ दिनों पहले ही शुरू हुआ. मगर अब अक्षय के फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली एक और खबर आ गई है. 

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट भी ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है. जबसे ये पता चला था कि अक्षय कुमार, तमिल स्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरू' का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं, उनके फैन्स तभी से इस फिल्म के लिए एक्साइटेड थे. मगर ये फिल्म लॉकडाउन के बीच फंस गई और अक्षय के कई पेंडिंग प्रोजेक्ट्स के बीच इसे थोड़ा आगे खिसका दिया गया था. मगर अब 'सोरारई पोटरू' रीमेक को टाइटल भी मिल गया है और इसकी फाइनल रिलीज डेट भी आया गई है. 

'सरफिरा' में अक्षय कुमार (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अक्षय ने अनाउंस की 'सरफिरा' 
सोशल मीडिया पर अक्षय ने 'सोरारई पोटरू' रीमेक से जुड़ी अनाउंसमेंट शेयर की है. इस फिल्म का टाइटल 'सरफिरा' रखा गया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई. पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा, 'सपना इतना बड़ा देखिए, कि लोग आपको क्रेजी बोलें! 'सरफिरा', 12 जुलाई 2024 को सिर्फ सिनेमाघरों में.' बता दें, हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' को भी इसी तारीख के लिए अनाउंस किया गया था. यानी थिएटर्स में कई बार आमने-सामने आ चुके अक्षय और जॉन एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस क्लैश का हिस्सा होंगे. 

Advertisement

अनाउंसमेंट वीडियो में अक्षय एक बाइक पर नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने टिपिकल 'खिलाड़ी' अंदाज में दोनों हाथ हैंडल से हटा रखे हैं. वीडियो के एक फ्रेम में वो एक हवाई जहाज के सामने हाथ बांधे खड़े हैं. इस जहाज पर 'डेक्कन एयर' लिखा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में एक दमदार गाना भी सुनाई दे रहा है, जिसका टाइटल 'मार उड़ी' है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

उड़ने के ख्वाब देखने वाले की कहानी 
'सरफिरा', सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरू' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ऑरिजिनल तमिल फिल्म डायरेक्ट करने वाली सुधा कोंगरा ने ही हिंदी फिल्म भी डायरेक्ट की है. फिल्म की कहानी भारत की सस्ते दाम वाली एयरलाइन, एयर डेक्कन के फाउंडर जी. आर गोपीनाथ की असल जिन्दगी में हुई घटनाओं से इंस्पायर है. 

तमिल फिल्म में लीड रोल सूर्या ने किया था, और हिंदी में यही किरदार अक्षय निभा रहे हैं. 'सोरारई पोटरू' लॉकडाउन के बीच थिएटर्स में रिलीज का मौका मिस कर गई थी और इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था. मगर अक्षय की फिल्म से ये कहानी लोगों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी. अनाउंसमेंट वीडियो में मिल रही फिल्म की झलक तो दिलचस्प लग रही है, अब जनता को बेसब्री से टीजर और ट्रेलर का भी इंतजार रहेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement