scorecardresearch
 

किसी की मजाल है जो सेक्स एजुकेशन पर फिल्में बनाए? क्यों बोले एक्टर अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने बताया कि वो क्यों सोशल मैसेज देने वाली फिल्में करते हैं. उन्हें ये पता है कि ऐसी फिल्में बनाने में बिजनेस हल्का होने का रिस्क भी रहता है, इसलिए इस तरह की फिल्मों को वो खुद प्रोड्यूस करते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पिछले कुछ समय से काफी स्ट्रगल कर रहे हैं. उनकी फिल्में थिएटर्स में उस तरह का कमाल नहीं कर पा रहीं, जैसा लॉकडाउन से पहले किया करती थीं. लॉकडाउन से पहले एक समय था जब अक्षय ने सोशल मैसेज देने वाली फिल्में जमकर की थीं. 

अब उन्होंने बताया है कि इस तरह के मैसेज देने वाली फिल्में बहुत पसंद हैं. उन्हें ये पता है कि ऐसी फिल्में बनाने में बिजनेस हल्का होने का रिस्क भी रहता है, इसलिए इस तरह की फिल्मों को वो खुद प्रोड्यूस करते हैं. 

सोशल मैसेज करने वाली फिल्में क्यों करते हैं अक्षय?
अक्षय ने ए. एन. आई. के साथ एक इंटरव्यू में ऐसी फिल्मों पर बात करते हुए कहा, 'ये मेरा तरीका है मेरे समाज को कुछ वापस लौटाने का. मैं जानता हूं कि अगर मैं एक 'सिंह इज किंग' कर लूं, 'सूर्यवंशी' कर लूं या 'राउडी राठौर' कर लूं... ऐसी फिल्में कर लूं तो तीन से चार गुना ज्यादा कमाऊंगा. ये मैं आराम से कर सकता हूं.' 

सोशल मैसेज वाली फिल्में करने पर अक्षय ने आगे कहा, 'मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे 'एयरलिफ्ट' करने में मजा आता है, शौचालय पर मैंने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' बनाई, सेनेटरी पैड पर मैंने फिल्म की... ऐसी-ऐसी चीजें हमारी सोसाइटी में घुसी हुई हैं, तो टैबू हैं, जो निकल नहीं पातीं. जो एक आदत बन गई हैं और लोग आदत सुधारते नहीं हैं, मेरा मन करता है वो फिल्में बनाने का और मैं कर देता हूं. जबकि मुझे पता है कि मेरे पास उतने पैसे नहीं आते वापस, लेकिन बात पैसों की नहीं है. मुझे पता है कि इन फिल्मों से उतना बिजनेस नहीं होगा, मगर बात बिजनेस की नहीं है. है किसी की मजाल है जो मास्टरबेशन पर, सेक्स एजुकेशन पर फिल्में बनाए? मुझे आप बता दीजिए किसी भी एक्टर ने बनाई हो, यहां देख लो, चाहे हॉलीवुड में देख लो.' 

Advertisement

बचपन से पसंद हैं इस तरह की फिल्में
अक्षय ने कहा कि उन्हें सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों का शौक बचपन से है. वो हमेशा से ऐसी फिल्में बनाना चाहते थे लेकिन पहले उनके पास इतने पैसे नहीं थे. इसलिए जब उनके पास पर्याप्त पैसे हो गए और उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला, तो उन्होंने इस तरह की फिल्में बनाना शुरू कर दिया. 

अक्षय की फिल्मों के बारे में बात करें तो, भले उनकी पिछली कुछ फिल्में नाकाम रही हों लेकिन उनके पास नए प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है. 2025 में अक्षय 'स्काईफोर्स', 'जॉली एल.एल.बी. 3', 'हाउसफुल 5' और 'वेलकम टू द जंगल' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement