scorecardresearch
 

अक्षय कुमार संग डेब्यू से खुश हैं 'वायरस', बम भोले सॉन्ग की सफलता के बाद ये है प्लान

अक्षय कुमार के डांस के साथ था सिंगर 'वायरस' की आवाज और गाने के म्यूजिक को खूब प्यार मिल रहा है. ये गाना यूट्यूब संग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है और इसने अभी तक यूट्यूब पर 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा लिए हैं. ऐसे में गाने की सफलता को लेकर आजतक ने सिंगर वायरस से खास बातचीत की.

Advertisement
X
सिंगर वायरस और अक्षय कुमार
सिंगर वायरस और अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी रिलीज हो चुकी है. इस दिवाली रिलीज को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह था. फिल्म की रिलीज के बाद उन्हें खूब प्यार दिया जा रहा है. लेकिन फिल्म के आने से पहले एक चीज जो सबसे ज्यादा चर्चा में थी, वो था फिल्म का गाना बम भोले. अक्षय कुमार अपने लक्ष्मी के किरदार में इस गाने पर जबदस्त डांस करते नजर आए. अक्षय कुमार के डांस के साथ था सिंगर 'वायरस' की आवाज और गाने के म्यूजिक को खूब प्यार मिल रहा है. ये गाना यूट्यूब संग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है और इसने अभी तक यूट्यूब पर 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा लिए हैं. ऐसे में गाने की सफलता को लेकर आजतक ने सिंगर वायरस से खास बातचीत की.

सवाल: गाने की सफलता के बाद कैसा लग रहा है?

आप कड़ी मेहनत से कुछ करते हैं और फिर आपको उसका फल मिलता है तो आपको अच्छा लगता है. लोग मेरे गाने को प्यार दे रहे हैं, पॉजिटिव रिएक्शन और कमेंट दे रहे हैं, मुझे अच्छा लग रहा है. 

सवाल: आपने अपना नाम वायरस क्यों रखा?

2015 में मैंने अपने आपको वायरस बुलाना शुरू किया था. इसका कारण था कि ये नाम बहुत कैची है. इसे याद रखना, पहचानना आसान है. उस समय मैं टी-सीरीज गया था और जब मैं भूषण कुमार से मिला और मैंने उन्हें बताया कि मेरा नाम वायरस है तो वो बहुत खुश हुए थे. उन्होंने कहा था कि यह सही में बहुत कैची नाम है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. मुझे ये नाम बहुत पसंद आया. वो मेरे लिए अभी तक का सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट है. मेरा असली नाम देवांश शर्मा है. 

Advertisement

मैंने लॉकडाउन के समय में यह गाना बनाया था और तभी मेरी बात अक्षय पाजी से हुई थी. तब उन्होंने भी मेरे नाम को लेकर मजाक किया था कि यार तू वायरस है और मेरे घर आया है. जल्द ही देखिएगा ये कोरोना वायरस खत्म हो जायेगा और फिर एक ही वायरस यहां बचेगा, वो हूं मैं.  

सवाल: अक्षय कुमार के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा था?

अक्षय पाजी के साथ काम करना अच्छा था. मेरे लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा था. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ये मौका मिला. मैं बहुत खुश हूं कि ये गाना मेरे पास आया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा डेब्यू इतने बड़े स्टार के साथ. बहुत ही अच्छा लगा. वो बहुत नर्मदिल इंसान हैं. बेस्ट बात यह है कि वो म्यूजिक में दिलचस्पी लेते हैं, उनकी मूवी में जितने भी गाने होते हैं. वो पर्सनली सबकुछ सुनते हैं और उन्हें अच्छे म्यूजिक की बहुत अच्छी सेंस है. उन्होंने मेरे और भी गाने सुने तो उम्मीद है कि हम दोबारा कभी साथ काम करेंगे. 

सवाल: आपने अपने करियर की शुरुआत कैसे की थी?

Advertisement

मैं जनता हूं कि आप कहीं पर भी काम करो, कैसे भी काम करो आपका फोकस बहुत जरूरी होता है. आपको पूरी मेहनत से अपना काम करना चाहिए. बाकि सब ऊपर वाले पर छोड़ दो. जो भी आपने मेहनत की है वो एक दिन जरूर रंग लाएगी. यही मैंने सोचा था जब मैंने 2015 में अपने करियर की शुरुआत की थी. मैं जब मुंबई आया था तो मैं लिखा करता था. मैंने काफी सारे आर्टिस्ट के लिए काम किया है. मैंने आदित्य नारायण के साथ काम किया है. उनके लिए भी मैंने के गाना लिखा था. तो मैंने काफी काम किया था. 

मैं मानता हूं कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे मेरी जिंदगी में बहुत अच्छे लोग मिले, जिनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत सहज था. 2017 में मैं अनु पाजी, मिस्टर अनूप कुमार से मिला था. उन्होंने मुझे बोला कि मेरा मुंबई जो है वो चंडीगढ़ से शुरू होता है, तो हम सफ़र को चंडीगढ़ से शुरू करेंगे फिर मुंबई आएगा. उनके यही शब्द जो है सच हो गए. मैंने चंडीगढ़ से 2017 में काम करना शुरू किया था और अब 2020 आ गया है और मेरा बॉलीवुड डेब्यू हुआ है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Blessed 😇 to have two Superstar AK’s in my life @anupkumar.in Paaji @akshaykumar Pahji !!! Countdown begins Song Dropping in few minutes #bambholle #bambhole #Viruss #anupkumar #akshaykumar #ullumanati #laxmii #bholenath

A post shared by Viruss (@officialviruss) on

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

सवाल: आगे क्या प्लान है? क्या आने वाला है?

आगे बहुत कुछ आने वाला है. मैंने बॉलीवुड के बारे में सोचा है साथ ही सिंगल्स भी प्लान किये हैं. मेरे इस गाने (बम भोले) के आने के बाद मुझे बहुत ऑफर्स भी आए हैं. मेरी बातें भी हो रही है. मैं बॉलीवुड तो जरूर करने ही वाला हूं लेकिन कुछ कोलैबोरेशन भी हैं, जो होने हैं. कुछ गाने शूट हो चुके हैं, कुछ बनने वाले हैं, कुछ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ कोलैबोरेशन हैं, जो आएंगे.

सवाल: बॉलीवुड में कोई ऐसा एक्टर या डायरेक्टर है, जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं?

मैं समझता हूं बॉलीवुड में बहुत टैलेंटेड एक्टर्स हैं. चाहे वो अजय देवगन सर हों, अक्षय पाजी हों. मैं जरूर शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, अजय देवगन, रणवीर सिंह, बहुत लम्बी लिस्ट है, जिनके साथ काम करना चाहता हूं. मुझे फिल्मों से बहुत प्यार है. मुझे जब भी समय मिलता है मैं फिल्में देखता हूं और अब जब मैं बॉलीवुड में काम कर रहा हूं तो सबके साथ काम करने का मौका मिलेगा. 

कोरोना वायरस के समय में अपने फैन्स के लिए कोई मैसेज?

Advertisement

मैं कहना चाहता हूं कि ये जो भी सिचुएशन थी, बहुत स्ट्रेस रहा. सभी ने इसका सामना किया है. जो सबसे जरूरी है वो है खुद को मोटीवेट करना और सोचना कि यह समय है, ये निकल जायेगा. इसलिए आपको खुश रहना चाहिए. क्योंकि समय बदलता है और अच्छी चीजें भी होती हैं जिंदगी में. तो जल्द सबकुछ ठीक हो जायेगा उम्मीद रखिये. 

 

Advertisement
Advertisement