scorecardresearch
 

अगले महीने आ रही अक्षय कुमार की बेल बॉटम, रिलीज डेट आउट

बेल बॉटम फिल्म के लीड एक्टर अक्षय ने अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा कर दी है कि आखिर उनकी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म किस दिन रिलीज हो रही है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार की बेल बॉटम की रिलीज डेट आउट
  • अक्षय ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
  • वाणी कपूर संग नजर आएंगे सुपरस्टार

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की रिलीज को लेकर काफी समय से तरह-तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं. मगर अब खुद फिल्म के अक्षय ने इन अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है. एक्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा कर दी है कि आखिर उनकी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म किस दिन रिलीज हो रही है.

अक्षय ने शेयर किया वीडियो

ट्विटर पर अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म से जुड़ी सारी डिटेल्स हैं और एक नया पोस्टर भी है. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- मिशन है आप लोगों को बड़े पर्दे पर एंटरटेन करने का. डेट 19 अगस्त, 2021 है. बेल बॉटम मूवी आने जा रही है सिनेमाघरों में. #BellBottom! #BellBottomInCinemasAug19. अक्षय द्वारा ये ट्वीट करते ही फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. सभी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसकी रिलीज डेट पहले 27 जुलाई रखी गई थी. मगर कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था. 

लारा-हुमा का भी फिल्म में अहम रोल

बेल बॉटम एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी नजर आएंगी. बता दें कि इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं. बता दें कि ये मूवी तब सुर्खियों में आई थी जब इसने कोरोना के दौरान सारे प्रिकॉशन्स को ध्यान में रखते हुए शूटिंग खत्म करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म थी.

Advertisement

तारक मेहता फेम रोशन सोढ़ी ने क्यों छोड़ा था शो, अब क्या कर रहे हैं?

कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं अक्षय

अक्षय कुमार की बात करें तो कोरोना काल में भी वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. आज वे इंडस्ट्री के सबसे प्रॉमिसिंग एक्टर हैं. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनकी झोली हमेशा फिल्मों से भरी रहती है. हालात चाहें जैसे भी हों वे अपने काम के साथ कभी समझौता नहीं करते. एक्टर बेल बॉटम के अलावा सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, राम सेतु, रक्षा बंधन और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement