बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे का पोस्टर पिछले साल रिलीज किया गया था. हालांकि उसके बाद इस फिल्म से जुड़ी कोई खास अपडेट फैन्स के सामने नहीं आई. लेकिन अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक, अक्षय और कृति आने वाली जनवरी से इस फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं.
अक्षय कुमार और कृति सेनन फिल्म हाउसफुल 4 में एक साथ नजर आ चुके हैं और अब बहुत जल्द दोनों फरहाद सामजी की फिल्म बच्चन पांडे में फिर साथ दिखेंगे. फिल्म के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर काफी सनसनी मचा दी थी और अब मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2021 से इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा.
फिल्म के शुरुआती शेड्यूल की शूटिंग जैसलमेर में की जाएगी. इससे पहले फिल्म पर मई 2020 में काम शुरू होने जा रहा था लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया. अब तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग किसी सेट पर नहीं बल्कि रियल लोकेशन्स पर की जाएगी.
पहला शूटिंग शेड्यूल टीम के लिए मैराथन शेड्यूल साबित हो सकता है, क्योंकि ये करीब 60 दिन का शेड्यूल होगा जिसमें फिल्म का मेजर हिस्सा शूट कर लिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन्स फाइनल की जा चुकी हैं और बताया जा रहा है कि वर्तमान हालातों को देखते हुए सेट पर डॉक्टरों की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-