scorecardresearch
 

सफेद दाढ़ी-चश्मे में नजर आए अजय देवगन, नया लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

तस्वीरों में अजय देवगन ब्लैक कलर की पोलो शर्ट और क्रीम कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने चश्मा लगाया गया है और उनकी दाढ़ी बिल्कुल सफेद है. गौतम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बॉस के साथ मैंने अपना जन्मदिन मनाया. आज मैं जो भी हूं आपकी वजह से हूं बॉस. मेरे जन्मदिन को स्पेशल बनाने शुक्रिया बॉस.'

Advertisement
X
अपने ट्रेनर संग अजय देवगन
अपने ट्रेनर संग अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बदले लुक में नजर आए अजय देवगन
  • सफेद दाढ़ी में अजय देवगन का लुक

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एकदम बदल गए हैं. उनका नया लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. असल में अजय देवगन ने अपने जिम ट्रेनर और बॉडीगार्ड गौतम के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऐसे में अजय देवगन की कई तस्वीरें सामने आई है, जिनमें वह बढ़ी और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. 

अजय देवगन का नया लुक

तस्वीरों में अजय देवगन ब्लैक कलर की पोलो शर्ट और क्रीम कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने चश्मा लगाया गया है और उनकी दाढ़ी बिल्कुल सफेद है. अजय के बॉडीगार्ड और ट्रेनर गौतम ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बॉस के साथ मैंने अपना जन्मदिन मनाया. आज मैं जो भी हूं आपकी वजह से हूं बॉस. मेरे जन्मदिन को स्पेशल बनाने शुक्रिया बॉस.'

अजय देवगन ने पिता वीरू को किया याद कर शेयर किया पोस्ट, भावुक हुए धर्मेंद्र

इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय

बता दें कि अजय देवगन बॉलीवुड के बेहतरीन और फिट एक्टर्स में से एक हैं. हालांकि उनके इस लुक को देखकर काफी झटका लगा है. अजय देवगन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म मेडे, गंगूबाई काठियावाड़ी, RRR और मैदान में काम कर रहे हैं. मेडे के साथ अजय अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement