साल 2015 में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज हुई थी. रणवीर सिंह के करियर के लिए यह एक महत्वपूर्ण फिल्म बनी. इस फिल्म के बाद से रणवीर की किस्मत चमकती चली गई. पेशवा बाजीराव की भूमिका में जो इन्होंने परफॉर्मेंस दी, वह काबिले-तारीफ नजर आई थी. क्रिटिक्स और ऑडियंस को इनका लुक काफी पसंद आया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह नहीं, बल्कि अजय देवगन इस रोल के लिए पहली पसंद थे?
एतिहासिक रोमांटिक 'बाजीराव मस्तानी' साल 2015 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी. पेशवा बाजीराव की भूमिका में जहां रणवीर नजर आए. वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने इनकी पहली पत्नी काशीबाई और दीपिका पादुकोण ने इनकी दूसरी पत्नी मस्तानी की भूमिका निभाई थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन को संजय लीला भंसाली ने यह रोल ऑफर किया था.
अजय थे पहली पसंद
अजय ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा था कि मुझे लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन कुछ टर्म्स और कंडीशन्स पर आकर बात अटक गई थी. डेट्स के साथ पैसों को लेकर भी बात बनती नजर नहीं आ रही थी. ऐसे में अजय ने इस फिल्म से अपना हाथ पीछे खींच लिया था. हालांकि, संजय लीला भंसाली ने इसपर कुछ और ही कहा था.
अजय देवगन ने दोहराया 30 साल पुराना स्टंट, इस फिल्म में दिखा था ये एक्शन
संजय ने अजय देवगन को फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया था. वह फिल्म 'सिंघम' में उनका नाम इसी पर आधारित था. अजय ने इस बात को अस्वीकार करते हुए कहा था कि आप जो मुझे कह रहे हैं, वह मैं पहली बार सुन रहा हूं. सिंघम रिटर्न्स रिलीज हो चुकी है और संजय की फिल्म अगले साल दिसंबर के महीने में रिलीज होनी है तो लोग बाजीराव सिंघम का नाम तब तक भूल जाएंगे. मुझे नहीं समझ आता कि लोगों को सच्चाई कबूल करने में क्यों परेशानी होती है? सच्चाई का सामना करो, वरना मेरे पास भी बहुत बहाने हैं बनाने के लिए.
इंदिरा गांधी या नरेंद्र मोदी, दोनों में से कौन है ज्यादा ताकतवर प्रधानमंत्री? अजय देवगन ने बताया
रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा था कि अजय देवगन को इस फिल्म के लिए 200 दिन देने थे. ऐसे में वह अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए समय नहीं निकाल पाते, जिसके चलते एक्टर ने फिल्म को करने से इनकार कर दिया था. उस समय अजय देवगन अपनी फिल्म 'शिवाय' की भी तैयारियों में व्यस्त थे. हालांकि, ऐसी बात थी, इसपर अजय या संजय लीला भंसाली की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया था.